Menu
blogid : 7629 postid : 867416

शरीर के इस अंग पर छिपकली का गिरना आपको पहुंचा सकता है ये लाभ

क्या अशुभ हो सकता है.


lizard-5262315982eed_exlst


आप अपने घर में कई लोगों को छिपकली से डर कर भागते या चिल्लाते हुए देखा होगा. लेकिन यदि इसे किसी खास अवस्था में आप देखते हैं या यह आपके किसी अंग पर गिरता है तो इसके अलग-अलग लाभ और हानि होते हैं. शकुनशास्त्र में छिपकली के शरीर पर गिरने का भी बड़ा महत्व बताया गया है.


Read: इंसान की जीभ है या छिपकली की !!


शकुनशास्त्र के अनुसार छिपकली का स्त्री और पुरूषों के अलग-अलग अंगों पर गिरने का फल अलग-अलग होता है. यदि छिपकली स्त्री के बाएं अंग पर गिरती है तो फल शुभ होगा परन्तु इसका दाएं अंग पर गिरना अशुभ माना जाता है. पुरूषों में यह ठीक उलटा होता है. अगर किसी की नाभि पर छिपकली गिर जाएं तो बड़ा ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा होने पर आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी होने वाली है.


jagran


यदि कोई भोजन कर रहा हो उसी समय छिपकली मैथुन करता हुआ सामने आ जाए तो बड़ा ही शुभ माना जाता है. इससे कोई बड़ी खुशखबरी या लाभ मिलने के योग बनते हैं. छिपकली अगर किसी पुरूष के माथे पर दायीं ओर गिरती है तो निकट भविष्य में संपत्ति मिलने के योग बनते हैं. अगर स्त्री के माथे पर बायीं ओर छिपकली गिरे तो उन्हें भी लाभ होता है.


Read: पिछले जन्म से लेकर अब तक एक बिल्ली का काला साया इस मासूम पर मंडरा रहा है


लाभप्रद यात्रा के योग बनते हैं. अगर यही बाएं पैर पर गिरे तो आर्थिक नुकसान हो सकता है.Next…



Read more:

बाप रे! भारत में कहाँ से आया उड़ने वाला सांप ?

जब इंसान के काटने पर अस्पताल पहुंच गया सांप !!

इन इंसानों के सामने सांपों का विष ख़त्म हो जाता है



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh