Menu
blogid : 7629 postid : 1322029

फरारी कार बनाने वाली कंपनी ने दुनिया के सामने पेश की एक खास ट्रेन!

जापान जिसका नाम सुनते ही सबसे पहले उस देश की तकनीक का ख्याल आता है, जिसने रेल नेटवर्क और ट्रेन तकनीक के मामले में खुद को दिन ब दिन न केवल आगे बढाया बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन देशों में भी शुमार हो गया है. दुनिया में ऐसी कई ट्रेन है जो लग्जरी लुक और फील देती है, लेकिन अब जापान ने कार बनाने वाली कंपनी फरारी के साथ मिलकर एक जानदार और बेहद खूबसूरत ट्रेन बनाई है.


train cover


2014 में आई क्यूशू सेवन स्टार (Kyushu Seven Stars) नाम की ट्रेन ने जापान में तहलका मचा दिया था. ये ट्रेन जितनी लग्जरी है उतनी ही खास है. इस लक्ज़री ट्रेन के साथ ही जापान ने यात्रा करने के तरीके को बदल दिया था. लेकिन इस देश ने एक कदम और आगे बढ़ाते हुए एक ऐसी ट्रेन का निर्माण किया है जो आपको किसी महल से कम नहीं लगेगी.




जापान जल्द ही शिकी-शिमा (Shiki-Shima) नाम की ट्रेन लोगों के सामने लाने जा रहा है. इस ट्रेन की खास बात इसकी भव्यता और क्लासी सुविधाएं है जो दुनिया की किसी भी ट्रेन में नहीं देखी गई है. यही वजह है कि ये लोगों की बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.


rain in Japan



इस ट्रेन को और खास बनाता है इसका डिजाइन. दरअसल इस ट्रेन को जिस सख्स ने डिजाइन किया है उन्होंने पोर्श और फेरारी जैसी महंगी और लग्जरी कारों को भी डिजाइन किया है. डिजाइनर ओकुयामा केन एक मशहूर ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट हैं और उन्होंने पहली बार किसी ट्रेन को डिजाइन किया है.




ईस्ट जापान कंपनी ने हाल ही में इस ख़ूबसूरत ट्रेन की नई तस्वीरें जारी की हैं. इस ट्रेन में महज 34 यात्रियों की ही सीट है. लोगों को लग्जरी सुविधाएं देने के लिए और अनुभव को खास बनाने के लिए इस ट्रेन में लोग तीन रात की बुकिंग एक साथ कर सकते हैं. इस ट्रेन में आपको पांच सितारा होटल वाला अनुभव होगा. इसमें 10 कैरिजेज (Carriages) होंंगे एक फ़ाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट होगा. इसके अलावा इसमें एक खास लाउंज होगा और कार रखने की खास जगह होगी. साथ ही एक अलग सूट होगा.


japan01



ट्रेन में ही आपको स्टोरेज स्पेस जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा बाथटब की सुविधा भी मौजूद होगी. आप चाहें, तो ट्रेन में बने बार में जाकर भी रिलैक्स हो सकते हैं. इस बार में आपके नाम की सीट पहले ही तय होगी और यहां आप अपनी पसंदीदा ड्रिंक का मजा ले सकते हैं. ड्रिंक्स के बाद यहां खाने का भी बेहतरीन इंतजाम है. पूर्वी जापान के टॉप शेफ आपके लिए पारंपरिक डिशेज भी बनाएंगे. पूर्वी जापान की कई शानदार जगहों से गुजरती इस ट्रेन का अनुभव वाकई अद्भुत हो सकता है. ये ट्रेन इस साल मई में आधिकारिक रूप से चलना शुरू होगी.




ट्रेन की शानो-शौकत देखकर आपको अंदाजा तो हो ही गया होगा कि इसके लिए आपको अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है, क्योंकि इस ट्रेन में दो दिन की यात्रा करने का खर्च 2229 पाउंड है…Next


Read More:

लग्जीर कारों का शौक रखते हैं संत राम रहीम, बॉलीवुड के स्टार भी हैं इनके दीवाने

कहीं शराब तो कहीं डोसा और नूडल्स, ये हैं इन 10 मंदिरों में मिलने वाले दिलचस्प प्रसाद

ये है दुनिया का पहला शख्स जिसने एक पूरा देश ही बेच डाला! कोर्ट ने नहीं माना कोई गुनाह

लग्जीर कारों का शौक रखते हैं संत राम रहीम, बॉलीवुड के स्टार भी हैं इनके दीवाने
कहीं शराब तो कहीं डोसा और नूडल्स, ये हैं इन 10 मंदिरों में मिलने वाले दिलचस्प प्रसाद
ये है दुनिया का पहला शख्स जिसने एक पूरा देश ही बेच डाला! कोर्ट ने नहीं माना कोई गुनाह


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh