Menu
blogid : 7629 postid : 957384

इस ‘जादुई पेड़’ पर लगते हैं 40 किस्म के फल

एक पेड़ पर 40 किस्म के फल लगते हैं और यह पेड़ किसी जादुई लोक का नहीं बल्कि इसी धरती पर उगा है.  इस पेड़ को उगाया है न्यूयॉर्क के विजुअल आर्टिस्ट और कला के प्रोफेसर सैम वान अकेन ने. यह वृक्ष आपको जादुई भले लगे लेकिन इस वृक्ष को उगाने में किसी जादू का नहीं बल्कि विज्ञान का प्रयोग किया गया है.


Magic-Tree


सैम के इस कारनामे से विश्वभर के बागबान हैरान हैं. सैम ने इस पेड़ का नाम ‘ट्री ऑफ 40 फ्रूट्स’ या ‘40 फलों का वृक्ष’ रखा है. सैम का कहना है कि 40 वह संख्या है जिसका बाइबल में कई बार जिक्र हुआ है. यह संख्या ईश्वर के उपहार को दर्शाती है. यही कारण है कि उन्होंने अपने इस जादुई वृक्ष का यह नाम रखा.


Read:क्या ख्याल है आपका पेड़ पर उगने वाली इन वेजिटेरियन बकरियों के बारे में, हकीकत जानना चाहते हैं तो क्लिक करें


न सिर्फ फल बल्कि इस जादुई वृक्ष पर एक साथ कई रंग के फूल भी उगते हैं. प्रत्येक ‘ट्री ऑफ 40 फ्रूट्स’ पर कई किस्म के गुठलीदार फल लगते हैं. इन फलों में आड़ू, प्लम, खुबानी, चेरी, और बादाम आदि शामिल हैंं. सैम ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि इस तरह के वृक्ष उगाने के लिए वे कलम करने की एक अनोखी विधि का प्रयोग करते हैं. ग्राफ्टिंग (कलम) की इस विधि को ‘स्कल्पचर थ्रू ग्राफ्टिंग’ विधि कहा जाता है.


magic


अपने इस जादुई पेड़ को उगाने की विधि के बारे में सैम बताते हैं कि वे सबसे पहले वे किसी फलदार पेड़ की टहनी का एक टूकड़ा लेते हैं,  और फिर मेजबान पेड़ के तने पर टहनी के बराबर ही छिद्र करके उसमें पहले पेड़ की टहनी को प्रत्यारोपित कर देते हैं. लेकिन यह विधि इतनी भी आसान नहीं जितनी दिखाई देती है.


fruit2


सैम बताते हैं कि एक 40 फलों के पेड़ को उगाने में 8 से 9 साल लग जाते हैं और इसमें तकरीबन 40,000 डॉलर यानी 25 लाख 63 हजार से ऊपर का खर्च आता है. Next…

Read more:

बेटे की जान बचाने के एवज में चुड़ैलों ने उसे मौत दे दी…..काले जादू की हकीकत से पर्दा उठाती एक कहानी

पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए श्री कृष्ण ने किया इन्द्र के साथ युद्ध जिसका गवाह बना एक पौराणिक वृक्ष….

आध्यात्मिक रहस्य वाला है यह आम का पेड़ जिसमें छिपा है भगवान शिव की तीसरी आंख के खुलने का राज


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh