Menu
blogid : 7629 postid : 761735

उसने चांद को गोलियों से छ्लनी करना चाहा लेकिन इस कोशिश का अंजाम क्या हुआ, खुद देख लीजिए

यूनाइटेड स्टेट्स में अरिजोना के रहने वाले एक आदमी ने चांद को शूट करने की कोशिश की…सॉरी, ‘शूट करने’ से हमारा मतलब ‘पिक्चर लेना’ नहीं है, ‘शूट करने’ से मतलब है बंदूक की गोलियों से चांद पर वार कर उसे घायल करने से है. हैरान हो गए कि चांद को कोई ‘घायल’ कैसे कर सकता है…. और ऐसी गुस्ताखी करने की सोचने वाला महान इंसान कौन है? हैरान तो हम भी हुए लेकिन गुस्ताखी इंसानों की फितरत है और इस फितरत से यह आदमी दूर नहीं रह सका.

Comet



प्रेसकॉट वैली से 39 साल के कैमरन रीड को अरिजोना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसपर आरोप है कि अपनी हैंड गन (बंदूक) से उसने चांद को शूट करने की कोशिश की है. यह यूनाइटेड स्टेट्स पुलिस की कोई मनगढंत कहानी नहीं बल्कि कैमरन की गर्लफ्रेंड का आरोप है जिसकी शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.



Cameron Read

गैर्लफ्रेंड का आरोप है कि कैमरून ने ‘मैरिजुआना’ पी रखी थी (मैरिजुआना यूएस का सबसे ज्यादा पॉपुलर ड्रग है और कानूनी तौर पर इसे उपयोग करना अवैध है. 1937 में इस ड्रग को बैन करने से पहले यह एक मेडिसिन के रूप में उपयोग किया जाता था). फायरिंग से पहले वह हैली धूमकेतू देखने का दावा कर रहा था जो पृथ्वी का सबसे अधिक पॉपुलर धूमकेतू है और हर 75 से 76 वर्ष बाद पृथ्वी से नंगी आंखों से भी देखा जा सकता है. अंतिम बार यह पृथ्वी से 1986 में देखा गया था और अगली बार 2061 में इसके देखे जाने की संभावना है. कैमरन की गर्लफ्रेंड का दावा है कि नशे की हालत में उसने ‘हैली धूमकेतू’ को प्वाइंट करते हुए खिड़की से बाहर एक राउंड फायरिंग की.



Halley’s Comet


Read More:   इसे नर्क का दरवाजा कहा जाता है, जानिए धरती पर नर्क का दरवाजा खुलने की एक खौफनाक हकीकत


जाहिर है एक साधारण बंदूक की गोली की रेंज बस 4000 फीट ही होती है और वह पृथ्वी की कक्षा से बाहर नहीं जा सकता है लेकिन ऐसा पागलपन उसने क्यों किया यह समझना जरा मुश्किल है. फायरिंग की आवाज पड़ोसियों ने भी सुनी. कैमरन की नशे की हालत देखकर उसकी गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया और पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गई.



moon



पुलिस ने जब उससे इस बारे में पूछा तो कैमरन का कहना था कि वह चांद को शूट करने की कोशिश कर रहा था और किसी को नुकसान पहुंचाने का उसका इरादा नहीं था. अब आप इसे जो भी समझें एक नशेड़ी का पागलपन या बेवकूफी लेकिन कानून की नजरों में तो यह अपराध ही था. गिरफ्तार करने आई पुलिस से भी उसने बदतमीजी की और भागने की कोशिश की. फिलहाल उसे यवापाई जेल में रखा गया है और उसपर कई चार्जेज लगाए हैं जैसे अनाधिकृत तरीके से बंदूक चलाना, गिरफ्तारी का विरोध करना, उच्छृंखल आचरण और सामाजिक खतरा होने के आरोप आदि. अभी तक कैमरन के पास उसका केस लड़ने के लिए कोई वकील नहीं है.


Read More:

आखिर क्यों मरने से पहले अपनी ही कब्र को शाप दिया था विलियम शेक्सपीयर ने, शेक्सपीयर के डर की एक हैरान कर देने वाली कहानी

आखिर क्यों मरने से पहले अपनी ही कब्र को शाप दिया था विलियम शेक्सपीयर ने, शेक्सपीयर के डर की एक हैरान कर देने वाली कहानी

आखिर क्यों मरने से पहले अपनी ही कब्र को शाप दिया था विलियम शेक्सपीयर ने, शेक्सपीयर के डर की एक हैरान कर देने वाली कहानी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh