Menu
blogid : 7629 postid : 917799

सिगरेट की लत छोड़ने के लिए सिर को किया पिंजड़े में कैद

तुर्की के इब्राहिम युसेल ने जीवनभर सिगरेट पिया. कई बार उन्होंने इस आदत को अलविदा कहने के भी सोची पर बार-बार उनकी इच्छाशक्ति जवाब दे जाती. लेकिन जब लंग कैंसर के कारण उनके पिता की मृत्यु हुई तो उन्होंने ठान लिया कि अब चाहे कुछ भी हो जाए वे इस बुरी लत से छुटकारा पा कर ही रहेंगे. और इसके लिए उन्होंने जो तरीका अपनाया उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.


cigrt1


इब्राहिम ने अपने लिए पिंजड़े जैसा एक यंत्र तैयार करवाया जिसे वो अपने सिर पर इस तरह पहनते हैं कि उसमें उनका पूरा चेहरा ढ़क जाता है. पिजड़े की जाली को उन्होंने इस तरह बनवाया कि वे चाहकर भी सिगरेट को अपने मुंह में न डाल सके. इब्राहिम जब भी बाहर जाते हैं या काम पर जाते हैं तो इस पिंजड़े को अपने चेहरे पर पहनकर जाते हैं.


Read: सिगरेट पीने वाली महिलाओं के बारे में क्या सोचते हैं आप ?


हालांकि इब्राहिम को अभी भी अपने इच्छाशक्ति पर भरोसा नहीं है इसलिए बाहर जाने से पहले वे अपने चेहरे पर पहने पिंजड़े की चाबी अपनी पत्नी और बच्चों को सौंप कर जाते हैं. ऐसा इसलिए ताकि तलब लगने पर वे खुद से पिंजड़े को खोलकर सिगरेट न पी सकें. गौरतलब है कि इब्राहिम 16 साल की उम्र से हर रोज सिगरेट के दो पैकेट फूंकते आएं हैं.



cigrt


जब पहली बार इब्राहिम ने अपने परिवार के सामने सिगरेट छोड़ने के अपने इस अजीब तरीके के बारे में बताया तो परिवार के लोग असमंजस में थे. लेकिन बाद में इब्राहिम उन्हें यह समझाने में कामयाब रहे कि वह यह सबकुछ अपने और उनके स्वास्थ के लिए कर रहे हैं. इब्राहिम के परिवार को उम्मीद है कि कुछ दिनों के संघर्ष के बाद इब्राहिम अपने इस आदत से छुटकारा पा लेंगे.


1 cigret te


फिलहाल इब्राहिम जब अपने इस अनोखे उपकरण को सिर पर धारण करके निकलते हैं तो लोग उन्हें कुछ अचरज भरी निगाह से देखते हैं. खैर इब्राहिम को इससे फर्क नहीं पड़ता. Next…


Read more:

चादर नहीं सिगरेट और शराब चढ़ती है इस मजार पर.

किस फिक्र को धुएं में उड़ा रहा है दिन में 16 सिगरेट पीने वाला यह 7 साल का मासूम

यहाँ जान बचाने के लिए चढ़ाया जाता है सिगरेट और मिनरल वॉटर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh