Menu
blogid : 7629 postid : 597409

आप पहचान भी नहीं सकेंगे कि यह आप जैसा नहीं है

Man With World’s Longest Tongueइंसान की फितरत होती है हर किसी को उसकी खासियत से मापने की. इंसान तो इंसान, देवता और शैतानों को भी उनकी खासियत से ही जाना जाता है. खासियत भी ऐसी-वैसी नहीं, कोई अच्छा बोल सकता है, कोई दिमाग से बहुत तेज है, कोई बहुत जल्दी लिख सकता है और ऐसी कई बातें आज आम बात हैं. खासियत का मतलब है इंसान विशेष की वह खास बात जो प्रकृति ने उसे सबसे अलग दिखाने के लिए दिया हो. जैसे किसी के 2 सिर, किसी के तीन पैर, किसी की तीन आंखें और ऐसी कई बातें. जितना बड़ा सच इनका इस तरह अलग दिखना है उतना ही सच यह भी है कि इस तरह ये लोग दुनिया से अलग बन जाते हैं क्योंकि ऐसी बनावटें या तो देवताओं की मानी जाती है या राक्षसों की. आज के आधुनिक युग में हम देव और दानव दोनों को ही कपोल कल्पना मानते हैं. इसलिए कई बार जब ऐसे कुछ लोग सामने आते हैं तो हम उसे विकृत कहकर नकार देते हैं. हम यहां जिस शख्स की बात कर रहे हैं उसे आप नकार नहीं सकते क्योंकि आपसे अलग इसमें एक बहुत बड़ी खूबी तो है लेकिन यह दिखता बिल्कुल आपकी तरह है. आप पहचान भी नहीं सकेंगे कि यह आप जैसा नहीं है. तो क्या आपको इससे सावधान रहने की जरूरत है?


हां, सावधान रहने की जरूरत तो है क्योंकि हम जिसकी बात कर रहे हैं उसकी जुबान बहुत लंबी है. इतनी लंबी जितनी आपने सोची न हो. आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में एक सबसे लंबी जीभ का दावेदार भी कोई है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इन जनाब का नाम वर्षों से अपनी लंबे जीभ के कारण दर्ज है. कई लोगों ने इनका रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश की लेकिन हर कोई नाकामयाब रहा क्योंकि इनकी जीभ आज भी बढ़ रही है. ब्रिटेन के इन महानुभाव की प्राकृतिक रूप से लगातार बढ़ रही यह जीभ किसी के लिए कौतूहल तो किसी के लिए मजाक का विषय है.

Read: आज के दिन चांद देखना भारी पड़ सकता है आपको


Man With World’s Longest Tongueब्रिटेन के स्टिफेन टेलर 51 साल के प्रौढ़ हैं. उनकी खासियत है उनकी जीभ जिसका जिक्र हमने ऊपर किया है. जी हां, स्टिफेन टेलर ही वह व्यक्ति हैं जिन्हें दुनिया में सबसे लंबी जीभ होने की उपाधि मिली है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इसके लिए इनका नाम भी रिकॉर्ड में दर्ज किया है जिसे आज तक कोई तोड़ नहीं सका है. मजे की बात यह है कि आधी उम्र गुजरने के बाद आज भी टेलर की जीभ लगातार बढ़ ही रही है. इसी का नतीजा है कि अब तक कोई भी इनके इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सका है. 2009 में पहली बार जब सबसे लंबी जीभ होने का रिकॉर्ड स्टिफेन के नाम दर्ज हुआ तो इनकी जीभ 9.5 सेंटीमीटर थी. आज उनकी जीभ बढ़कर 9.8 सेंटीमीटर (3.8 इंच) हो गई है. स्टिफेन ने हकीकत में लंबी जीभ होने को चरितार्थ कर दिया है.

Read:

खजाने की चाबी चाहिए तो देर न करें

उसने एक दूसरी दुनिया खोज ली है

कलयुग में भगवान का अवतार हो गया है


Man With World’s Longest Tongue

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh