Menu
blogid : 7629 postid : 1109547

महंगे हुए दाल-प्याज, गोमूत्र पीजिए और गोबर खाइए: मार्कंडेय काटजू

‘आपने वो साइलेंट फिल्म तो जरूर देखी होगी जिसमें चार्ली चैपलिन सबको हंसाने के लिए खुद अपने जूते खा जाता है. इसी तरह अगर मुझे कोई ऐसा कार्टून मिले, जिसमें कोई इंसान गाय का गोबर या मूत्र का सेवन कर रहा हो. तो यकीन मानिए मैं सबसे पहले उसे अपने फेसबुक पेज पर शेयर करूंगा’ आप ये बात सुनकर जरूर चौंक गए होंगे. लेकिन ये ताजा ट्वीट किया है विवादास्पद गुरू बन चुके पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू ने. यही नहीं अपने इस ट्वीट में गोमांस खाने का विरोध करने वाले कट्टर हिन्दूवादियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘मैं गाय का गोबर और मूत्र खाना शुरू करने वाला हूं. हो सकता तब मेरी जान को कोई खतरा न हो. क्योंकि गोमांस खाने पर पांबदी है लेकिन गाय का गोबर- मूत्र का सेवन तो किया जा सकता है’. आगे के शब्दों को तीखा करते हुए वे कहते हैं कि ‘वैसे भी सब्जियां और दालें बहुत महंगी हो चुकी हैं ऐसे में गाय का गोबर-मूत्र सभी के लिए अच्छा विकल्प है’.


markandey katju


ना मेरी ना आपकी इनकी है सरकार

विवादों से गहरा नाता रखने वाले काटजू के इस ट्वीट ने सोशल नेटवर्किंग साइटों पर ही नहीं बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है. ये ऐसा पहला मौका नहीं है जिसमें काटजू के ट्वीट पर इतना हंगामा मचा हो. इससे पहले भी वो ऐसे दिलचस्प बयानों और ट्वीट की वजह से चर्चा का विषय बन चुके हैं. आइए डालते हैं एक नजर उनके ऐसे ही अजीबोगरीब बयानों और ट्वीट पर.


महात्मा गांधी थे अंग्रेजी हुकूमत के एजेंट

बात ज्यादा पुरानी नहीं हुई जब काटजू ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अंग्रेजों के लिए काम करने वाला एजेंट बता दिया था. अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा कि ‘बापू ने राजनीति में धर्म को घुसाकर ‘फूट डालो और राज करो’ की ब्रिटिश नीति को आगे बढ़ाया’. यही नहीं उन्होंने गांधी जी द्वारा अपने हर एक भाषण में रामराज्य, ब्रह्मचर्य, गोरक्षा जैसे हिन्दूवादी विचारों का जिक्र करके, मुस्लिम लीग जैसे संगठनों और मुसलमानों को आकर्षिक करने का फंडा तक कह ड़ाला.


pulses


मैं गोमांस खाता हूं और रोज खाऊंगा, कोई रोककर दिखा दे मुझे

गोमांस के मुद्दे पर रोज हो रही सियासत किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में काटजू भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी लगे हाथ बहती गंगा में हाथ धो लिया. उन्होंने खुलेआम विवादास्पद बयान दे डाला. उनके शब्दों में बात करें तो उन्होंने कहा – ‘हां, मैं गोमांस खाता हूं, खाता रहूंगा, मुझे कौन रोक सकता है. दुनिया भर के लोग इसे खाते हैं. गाय जानवर है, उसे माता मानना बेवकूफी की बात है.’


प्रधानमंत्री के घर भी आया 20 लाख रुपए बिजली का बिल! क्या है पूरा मामला


खूबसूरत शाजिया इल्मी को सीएम पद का उम्मीदवार बनाते तो जीत जाती भाजपा

भाजपा और मोदी को हमेशा आड़े हाथों लेने के लिए मशहूर काटजू ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार पर कड़ी चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि ‘किरण बेदी की बजाय अगर खूबसूरत शाजिया इल्मी को, सीएम पद का उम्मीदवार बनाया जाता तो आज बीजेपी की दशा दूसरी होती. शाजिया की खूबसूरती का जादू जरूर चलता.’


कैटरीना कैफ को बनाना चाहिए अगला राष्ट्रपति

उनकी अजीब सोच की पोल एक बार फिर से, तब खुल गई जब उन्होंने अपने ब्लाग में अभिनेत्री कैटरीना कैफ को भारत का अगला राष्ट्रपति बनाने की वकालत कर डाली. हालांकि उन्होंने ऐसा करने के पीछे एक शर्त भी रखी. उनके मुताबिक अगर कैटरीना कैफ, उनके किसी स्वागत समारोह में ‘शीला की जवानी गाने पर नाच कर दिखा दे तो वो बिना किसी आपत्ति के कैटरीना का नाम राष्ट्रपति पद के लिए नॉमिनेट करेंगे.


ज्यादातर नेता नीच, होनी चाहिए फांसी

हमेशा अपने व्यंग्य तीरों से किसी को न छोड़ने वाले काटजू ने एक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान कहा – ज्यादातर नेता नीच होते हैं और उन सभी को एक साथ फांसी देने की पैरवी कर डाली. उन्होंने प्रधानमंत्री से लेकर छोटे-मोटे नेताओं को भी लपेटे में ले लिया. काटजू ने सभी को देश का लुटेरा कहने से भी परहेज नहीं किया..Next


Read more :

कसम मोदी-शाह की दोस्ती की! अब पत्नी या प्रेमिका को हत्यारिन कहना पड़ सकता है महँगा

मोदी के स्वच्छ अभियान में दुर्गंध फैला सकते हैं ये!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करेगा यह गणितज्ञ

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh