Menu
blogid : 7629 postid : 1020

अजब है 26 फीट लंबा यह परिवार!!

दुनिया के सबसे लंबे पुरुष और महिला के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आप ऐसे परिवार के विषय में जानते हैं जिसके सभी सदस्य इतने लंबे हैं कि अब यह पूरा का पूरा परिवार ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाने जा रहा है. हालांकि भारत में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रति लोगों की दीवानगी अपेक्षाकृत कम है लेकिन जो परिवार अपनी लंबाई को लेकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाने जा रहा है वह पुणे (महाराष्ट्र) का रहने वाला एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार है.


पुणे की रहने वाली कुलकर्णी फैमिली के मुखिया 52 वर्षीय शरद कुलकर्णी हैं जिनकी लंबाई 6 फीट 1.5 इंच है. उनकी 46 वर्षीय पत्नी संजोत 6 फीट 2.6 लंबी हैं वहीं उनकी दोनों बेटियों 22 वर्षीय मुरुगा और 16 वर्षीय सान्या की लंबाई 6 फीट और और 6.4 फीट है.


डेली मेल में प्रकाशित एक रिपोर्ट की मानें तो अगर इस परिवार के सदस्यों की लंबाई का जोड़ किया जाए तो यह पूरी 26 फीट बैठती है जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. अपनी इसी विशेषता के कारण बहुत ही जल्द यह परिवार गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का सदस्य बनने जा रहा है.


उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कुलकर्णी दंपत्ति का नाम सबसे लंबे जोड़े के रूप में लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है. शरद कुलकर्णी और संजोत की शादी 1989 में हुई थी. उन्हें उम्मीद है कि जल्दी ही ‘सबसे लंबे कपल’ के रूप में उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल हो जाएगा जो अब तक कैलिफॉर्निया के वेन और लॉरी हॉलक्विस्ट के नाम है. इस बार उन्हें पूरी उम्मीद है कि यह रिकॉर्ड भी उनके नाम हो जाएगा.


शरद कुलकर्णी का कहना है कि जब आप दूसरों से अलग होते हैं तो लोग आपको देखते हैं, लेकिन जब आपकी यही अलग पहचान दुनिया तक पहुंचती है तो आपको बहुत अच्छा लगता है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh