Menu
blogid : 7629 postid : 736783

अनहोनी की आशंका को पहले ही जान जाती हैं वो, क्या है बंद आंखों की अनजान हकीकत

सपने जिन्दगी का हिस्सा हैं चाहे वह खुली आँखों से देखे सपने हों या बंद आँखों से देखे हुए. खुली आँखों से देखे स्वप्न का तो नहीं पर हाँ, मनोचिकित्सकों के अनुसार सोते हुए सपने देखना आपकी बुद्धि को प्रखर करता है. ज्योतिष में भी स्वप्न का अपना अलग ही महत्त्व है और इसके लिए खास स्वप्न-शास्त्र है जो स्वप्न के रहस्य और उसके अर्थ बताता है.


secrets of dreams



स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने आपका भविष्य बताते हैं बशर्ते आप इनका अर्थ समझ सकें. मनोचिकित्सक स्वप्न को अर्धचेतन मस्तिष्क में संकलित पूर्व में घटित दुर्घटना या किसी ऐसी घटना जिससे आप काफी प्रभावित रहे हों, की यादें बताते हैं जो सपनों के रूप में व्यक्ति को नींद में दिखाई देती हैं. मेडिकल साइंस इस तरह सपनों को अर्थहीन लेकिन याददाश्त बनाए रखने के लिए एक जरूरी चीज बताता है. मेडिकल साइंस के अनुसार स्वप्न देखने से व्यक्ति की थकान दूर होती है और इस तरह मानसिक शक्ति विकसित होने से याद्दाश्त में भी वृद्धि होती है. ऐसा माना जाता है कि जिन्हें सपने याद नहीं रहते उनकी याद्दाश्त शक्ति कमजोर होती है.


dreams


मरे हुए को उसने जिंदा कर दिया!

इससे ठीक उलट स्वप्नशास्त्र सपनों को भविष्य के संकेतक के रूप में देखता है. इसके अनुसार हर स्वप्न का एक अर्थ है. यह बुरा भी हो सकता है और अच्छा भी जिसे समझकर हम भविष्य में संभावित दुर्घटनाओं को भी टाल सकते हैं या उसका प्रभाव कम कर सकते हैं.


dreams meaning




कैसे जानें कि सपने बुरे हैं या अच्छे?

सपनों का बुरा या अच्छा होना इसकी प्रकृति पर निर्भर करता है. जरूरी नहीं कि बुरे सपनों का अर्थ हमेशा बुरा ही हो. कई बार बुरे लगने वाले स्वप्न अच्छे प्रभाव वाले और अच्छे लगने वाले स्वप्न बुरे प्रभाव वाले होते हैं. जैसे नींद में हंसने का सपना देखना बुरा और रोने का सपना देखना अच्छा माना जाता है. पर कई बार सपनों का अर्थ जैसा वह दिखता है (अच्छा या बुरा) ठीक वैसा ही होता है. इसलिए इन्हें समझने के लिए इनका अर्थ जानना बेहद आवश्यक है.


interpreting dreams


स्वप्न-शास्त्र एक वृहत शास्त्र है. समूल स्वप्नों का अर्थ बयां करना यहाँ संभव तो नहीं लेकिन कुछ खास सपनों में उल्लू देखना अच्छा माना जाता है. उल्लू मौत का प्रतीक माना जाता है. साधारण दिनों में भी उल्लू देखना एक दुर्लभ घटना है और स्वप्न में भी. हालांकि उल्लू को बुद्धिमत्ता का प्रतीक माना जाता है. उल्लू का प्रतीकात्मक अर्थ है जो अँधेरे में देख सकता है. इसलिए उल्लू देखने को हमेशा बुद्धिमत्ता या दूरदर्शिता से जोड़ा जाता है. लेकन क्योंकि उल्लू का सम्बन्ध मृत्यु के देवता से है इसलिए इसका सम्बन्ध मृत्यु या अनिष्ट से भी जोड़ा जाता है.


मानव जीवन एक विनाश में प्रवेश करेगा

owl in dreams



स्वप्न-शास्त्र के अनुसार सपने में उल्लू देखने का अर्थ है भविष्य में किसी अनिष्ट की आशंका के लिए आपका अचेतन मन जाग्रत है. इसका अर्थ यह भी है कि आपके जीवन में कुछ ऐसा है जो आपका ध्यान केन्द्रित करना चाहता है. मौत का अर्थ किसी अप्रिय विवाद या अतीत से कटना या किसी रिश्ते का अंत होकर नए रिश्तों से जुड़ना भी हो सकता है. इसलिए ऐसा सपना देखने पर अपने आसपास की घटनाओं का विश्लेषण करते हुए भविष्य के लिए दूरदर्शी बन सकते हैं.

सबसे अच्छे वैज्ञानिक के लिए दंगे होंगे!

जहां भूतों का होना आम बात है

सावधान! समोसे का शौक आपको जेल पहुंचा सकता है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh