Menu
blogid : 7629 postid : 715

खूबसूरत होने की चाह में बदलवा दिया अपना चेहरा !!

norisआपने प्राय: लोगों को यह कहते सुना होगा कि जो चीज भगवान नहीं देता वह डॉक्टर देता है. डॉक्टरों की महानता और उनकी काबिलियत यहीं समाप्त नहीं होती. ऐसा भी कई बार देखा गया है कि कभी अगर प्रकृति की लापरवाही या फिर दुर्घटना के कारण व्यक्ति अपनी अनमोल चीज गंवा देता है तो डॉक्टर उस निराश व्यक्ति की निराशा को दूर करता है.

परिजन का मरना शोक नहीं बल्कि त्यौहार है


ऐसा ही एक मामला आजकल सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें डॉक्टरों ने अपनी काबिलियत एक बार फिर साबित कर दी है. इसके अलावा इस कथन पर भी मुहर लगा दी है कि वास्तव में डॉक्टर भगवान का ही दूसरा रूप होते हैं.


अमेरिका के रिचर्ड ली नॉरिस (37) के साथ 15 साल पहले एक हादसा घटा जिसमें उन्होंने अपना चेहरा ही गंवा दिया. उन्हें बंदूक की गोली का शिकार होना पड़ा. गोले लगने के कारण उनके होंठ, नाक, दांतों सहित पूरा चेहरा विकृत हो चुका था. अपने इस चेहरे के कारण उनका आत्म-विश्वास पूरी तरह समाप्त हो चुका था.


निराश नॉरिस को डॉक्टरों ने उम्मीद की किरण दिखाई और खुद पर विश्वास करने को कहा. बीते 19-20 मार्च को यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड मेडिकल सेंटर में डॉक्टरों की एक टीम ने फुल फेस ट्रांसप्लांट तकनीक के तहत नॉरिस का ऑपरेशन कर उसे एक नया चेहरा दे दिया.


आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 15 वर्ष पहले रिचर्ड ली नॉरिस का चेहरा विकृत हो गया था. वह दुनियां से खुद को दूर रखता था, उसने पिछले 15 साल गुमनामी के अंधेरे में ही व्यतीत किए. वह अपने अजीब और विकृत चेहरे को हमेशा सर्जिकल मास्क से ढंक कर रखता था. इतना ही नहीं, अपने चेहरे को लेकर वह इतना शर्मिंदा रहता था कि अगर उसे खुद कुछ लेना होता था तो शॉपिंग के लिए भी रात का ही समय चुनता था ताकि कम से कम लोग उसे देख पाएं.


डॉक्टरों का कहना है कि नॉरिस का ऑपरेशन पूरे 36 घंटे चला. इस दौरान उनके पूरे चेहरे, चेहरे के पीछे की मांसपेशियां और त्वचा का प्रत्यारोपण किया गया. इस ऑपरेशन के बाद अब लगभग चार माह के अंदर उसके चेहरे की सभी मांसपेशियां काम करने लगेंगी.


नॉरिस के साथ घटी यह दुर्घटना इतनी भयानक थी कि इससे नॉरिस के चेहरे के भाव और सूंघने की शक्ति तक समाप्त हो गई थी. ऑपरेशन के पश्चात नॉरिस अब स्वयं शेव करने लगे ही हैं साथ ही उनके सूंघने की शक्ति भी वापस आ गई है. नॉरिस को यह नया चेहरा उन लोगों की सहायता से मिला है जो अंगदान करते हैं.


गांव जहां चमकादड़ करते हैं सुरक्षा लेकिन बदले में मांगते हैं…..


Read Hindi News



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh