Menu
blogid : 7629 postid : 1118205

यहां के लोगों ने खोज निकाला गोबर का सूप पीने के हैं अद्भुत फायदे

पता नहीं चीन से जो भी खबर आती है इतनी विचित्र क्यों होती है. अब इस खबर को ही देखिए जो जीन के हुनान प्रांत से आ रही है. खबर यह है कि चीन के इस प्रांत के जीनसिकुन गांव के लोग गाय और बकरी के गोबर से बने सूप पीने लगे हैं. इनका दावा है कि ऐसा करने से वे बीमारियों से मुक्त रहते हैं और खासकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से मुक्ति मिलती है.


miracle-cure-550x323


इस अद्भुत रसायन की खोज की कहानी भी बेहद अद्भुत है. हुआ यूं की गांव की एक बुजुर्ग महिला सुबह उठी और अपने बेटे से एक बेहद अजीब मांग की. उसने कहा कि बेटा तू जानवरों के जीतना गोबर एकत्रित करके ला सकता है ले आ. उस औरत का बेटा गोबर तो एकत्रित करता रहा लेकिन उसे तनिक भी अंदाजा न था कि आखिर उसकी मां गोबर से करेगी क्या.


Read: भारत में हुई देवी-देवताओं की कमी,चीन से हो रही है इम्पोर्ट!


इस बेटे के मन में जो उलझन थी उसका जवाब उसकी 66 साल की मां के पास था. इस बुजुर्ग महिला का नाम है मा शुआंग. वे कहती हैं कि  “डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि मुझे कैंसर हो चुका है जो अब गंभीरता की श्रेणी में है. मैं हॉस्पिटल आ जा रही थी लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रही थी. फिर एक दिन मुझे सपना आया. कोई दिव्य आवाज मुझसे कह रही थी कि गाय के गोबर में बकरी का थोड़ा गोबर मिलाओ.”


miracle-cure2-550x366


मा शुअंग का बेटा नहीं जानता था कि उसकी मां क्या करने वाली है लेकिन वह गोबर ले आया. मा ने उस गोबर को सुखाया उसका पाउडर बनाया और घोलकर पी गई. कुछ दिन के बाद उन्होंंने दावा किया कि वह अब अच्छा महसूस कर रही है. हालांकि इसके बाद वह कभी अस्पताल में चेकअप के लिए नहीं गई और गांववालों को उनकी बात पर पूरा विश्वास हो चला.


Read: भूत-प्रेत की वहज से छोड़ा गया था यह गांव, अब पर्यटकों के लिए बना पसंदीदा जगह


जल्द ही पूरे गांव में इस अद्भुत रसायन को पीने का सिलसिला चल पड़ा. मा शुआंग के बाद भी कई लोगों ने गोबर के सूप का उद्भुत परिणाम का दावा किया. हालांकि चीन के नेटीजनों ने इस चलन की तीखी अलोचना की है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा है कि विश्व की दूसरी सबसे बडी जीडीपी वाले देश के नागरिक गोबर का सूप पी रहे हैं यह देश के लिए शर्म की बात है. Next…


Read more:

चीन से समझौते के बाद भी संदेह बरकरार

एक बार स्पर्म डोनेट कर चीन के युवा कमा रहें हैं 51,492 रुपए…जानें भारत में क्या है दाम

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे चीन में तैयार ये नकली अंडे?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh