
Posted On: 8 Jun, 2016 Others में
1490 Posts
1294 Comments
आपने चोरी तो बहुत देखी और सुनी होगी, लेकिन क्या आपने कभी किसी जानवर को चोरी करते हुए देखा है, अगर देखा भी होगा तो फल या फिर खाना चुराते हुए ही देखा होगा. लेकिन हम यहां फल या खाने की बात नहीं कर रहे हैं. बल्कि पैसे चुराने वाले चोर की बात कर रहे हैं. जी हां, हाल ही में आंध्र प्रदेश के गुंटूर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें एक बंदर बड़ी ही आसानी से दुकान से हाथ साफ कर लेता है.
इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैंं कि कैसे बंदर को दुकान का मालिक कुछ खाने को देता है, फिर दुकान का दरवाजा बंद कर देता है, लेकिन कुछ देर बाद बंदर तुरंत खाने का सामान फेंकता है, और दरवाजा खोलकर अंदर चला जाता है.
बंदर के अंदर आने के बाद एक बार फिर दुकान का मालिक उसकी तरफ कुछ खाने को बढ़ाता है, लेकिन बंदर तब तक पैसे वाला शेफ खोलकर उसमेंं से नोटों की गड्डी को निकाल लेता है. मालिक उसे वापस रखने का इशारा जरूर करता है, लेकिन बंदर बड़े ही शातिर तरीके से पैसे लेकर गायब हो जाता है. अगर आप को यकीन ना हो तो इस वीडियों में आप ये चोरी देख सकते हैं… Next
Read More:
यहां बंदर लेते हैं क्लास, सिलेबस में संगीत और डांस भी
जज के बचपन का दोस्त निकला चोर, मिलें अदालत में
96 केले खाकर चोर के पेट से निकला ये सच
Rate this Article: