Menu
blogid : 7629 postid : 583316

उसे जवान लड़कियों के खून से नहाने में मजा आता था

महिलाओं को भवनात्मक रूप से ज्यादा मजबूत माना जाता है. जब भी महिलाओं का जिक्र उमड़ता है यही सुनाई देता है कि वह तो बहुत नाजुक और हमेशा दिल से काम लेने वाली होती हैं. लेकिन यहां हम आपको जिन महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं उन्हें कोमल और नेक दिल मानने की भूल मत करन क्योंकि यह सैकड़ों इंसानों को जिन्दा जलाने से भी हिचकिचाती नहीं थीं. आज हम आपको इतिहास की ऐसी ही कुछ महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर खूंखार महिलाओं का खिताब दिया जाए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी.


रानी एलिजाबेथ प्रथम: एलिजाबेथ प्रथम के बारे में अगर आपने कुछ अच्छा सुना है तो उसे भूल जाइए. आप शायद जानते नहीं है कि क्वीन एलिजाबेथ प्रथम अत्याधिक क्रूर महिलाओं में से एक थी. इंगलैंड और आयरलैंड में हजारों कैथोलिक अनुयायियों का कत्ल करवाने वाली क्वीन एलिजाबेथ प्रथम दास व्यापार का भी संचालन करती थी.19 साल तक स्कॉटलैंड की रानी को कैद रखने और उसपर कई तरह के अत्याचार करने के बाद एलिजाबेथ प्रथम ने उसे मरवा दिया था.


क्वीन मैरी प्रथम: क्वीन मैरी प्रथम को ‘ब्लडी मैरी’ इसीलिए कहा जाता है क्योंकि अपने शासनकाल में उसने ईसाई धर्म की प्रोटेस्टैंट शाखा को अपनाने वाले हजारों लोगों को एक ही जगह जिन्दा जलवा दिया था. यह काम करते हुए क्वीन मैरी का दिल एक बार भी कांपा नहीं था.


एलिजाबेथ बैथरी: इतिहास की सबसे क्रूर सीरियल किलर मानी जाने वाली एलिजाबेथ बैथरी को जवान लड़कियों के खून से नहाना पसंद था. अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उसने नाजाने कितनी ही जवान और खूबसूरत लड़कियों को मौत के घाट उतरवा दिया था.


मैरी एन कॉटन: ऐसा कहा जाता है कि मैरी एन कॉटन ने करीब 20 लोगों को आर्सेनिक जहर देकर मरवा दिया था. मरने वालों में उसके दो पति, सात बच्चे, पिता, दोस्त और प्रेमी शामिल थे.


बेले गुनेस: अमेरिका की कुख्यात सीरियल्किलर बेले पर 20 लोगों के कत्ल का इल्जाम है. पैसे के लिए अपने दोनों पतियों और बच्चों को मरवाने वाली बेले ने उस दौरान आतंक मचा दिया था.


जेन टोपन: मानसिक रूप से विक्षिप्त जेन अपने शारीरिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए मरण शैय्या पर पड़े लोगों के साथ सेक्स करती थी. वह लोगों को पहले जहर देती थी और जब वो मरने वाले होते थे तो उनके साथ सेक्स करती थी.


Web Title: Most dangerous women in Indian history


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh