Menu
blogid : 7629 postid : 1243936

67 अरब से लेकर 50 अरब तक का घर, ये है दुनिया के 6 सबसे महंगे घर

“ये तेरा घर, ये मेरा घर, ये घर बहुत हसीन है” सच में हर एक इंसान की ख्वाहिश होती है उसका घर खूबसूरत और सबसे अलग दिखे. अपने सपनों  के आशियाने को हकीकत में बदलने की लिए एक बड़ी रकम की जरूरत होती है, लेकिन कुछ घरों की कीमत इतनी ज्यादा होती है जिसको खरीदना तो दूर की बात उसकी कल्पना करना भी सपने जैसा है. आइये एक नज़र डालते हैं दुनियाँ के सबसे महँगे घरों की कीमतों पर.


home



एंटिला

जी हाँ, 67 अरब की लागत का घर, चोंक गए ना आप ! पर ये हक़ीक़त है. अब आप जानना चाहेंगे इसकी लोकेशन, तो हम आपको बता दे यह अरबों की कीमत वाला 27 मंज़िला घर भारत के मुम्बई में है. जिसमें हर एक वो सुविधा है जिसकी आप कल्पना करते हैं, या कल्पना भी नहीं कर सकते. अनेक बैडरूम वाले इस घर में 6 फ्लोर की पार्किंग, जिम, आइस रूम, डांस रूम, और साथ में 4 मंज़िला गार्डन. इस शानदार घर को बनाने में  इंडियन वास्तु के साथ ख़ास किस्म का इंटीरियर लगाया गया है.


Mukesh-Ambanis-House-Antilia-



विला लियोपॉल्ड

फ्रांस के खूबसूरत समुँद्री तट पर बना यह घर 1902 में बेल्जियम के किंग लियोपॉल्ड II ने बनाया था जिसको बाद में रसियन खरबपति ‘प्रोखोरोव’ ने खरीद लिया. 27 स्टोरीज इस घर की कीमत 49 अरब 23 करोड़ है.



Villa-Leopolda-


फेयरफील्ड पोंड

66,000 स्क्वायर फुट में बने इस घर में आलिशान कमरों और बाथरूम्स के अलावा एक बास्केट बॉल कोर्ट, बोलिंग एले और 1 करोड़ की कीमत का हॉट टब बना हुआ है. वीकिपीडिया के रिकॉर्ड अनुसार यह यूएस का सबसे महँगा घर है जिसकी कीमत 13 अरब 24 करोड़ है .


Four Fairfield Pond



हेअरेस्ट मेन्शन

दुनियॉ के महंगे घरों में नंबर 4  की पोजिशन वाला यह घर 3 कारणों से मशहूर है. एक तो यह यूएस का महँगा घर है, दूसरे “द गॉडफादर” हॉलीवुड मूवी की शूटिंग यहाँ पर हुई तीसरे अमेरिका के 35 वें राष्ट्रपति ने अपना हनीमून यही मनाया था. 29 कमरों वाले इस घर में 3 स्विमिंग पूल, एक थिऐटर और एक स्पेशल डिस्को भी बना हुआ है.


The Hearst Mansion



इतिहास का सबसे निर्दयी राजा, 4 पत्नियों और 500 रखैलों से हैं इसकी 1,171 संताने



फ्रेंचुक विला

10 अरब 76 करोड़ की कीमत वाला यह घर लन्दन में स्थित है. 5 मंज़िल इस घर में 10  बैडरूम है, अंडरग्राउंड स्विमिंग पूल और एक पर्सनल थिएटर इस ख़ास विला के मुख्य आकर्षण है.


Franchuk Villa



द मैनोर

56,000 स्क्वायर फुट वाले इस घर में 123 कमरे, एक बोलिंग एले और आइस रिंग इसकी  खासियत है. यह यूएस की रेजिडेंशियल रियल एस्टेट की लिस्ट में सबसे महँगा घर है.


Manor


इसकी कीमत 10 अरब 3 करोड़ है जो किसी धनी व्यक्ति के लिए भी अच्छी खासी रकम है…Next


Read More:

भारत नहीं इस मुस्लिम देश में नोटों पर छपी है गणेश भगवान की तस्वीर

ये अभिनेता बना रहे हैं आइलैंड पर प्राइवेट रिसोर्ट, कीमत 999824250 रुपए

ये अफ्रीकी राजा दूसरे देश में रहकर ‘स्काइप’  से करता है अपनी प्रजा पर शासन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh