Menu
blogid : 7629 postid : 873

अजीबोगरीब बीमारी जिसमें बढ़ती उम्र के साथ बढ़ जाती हैं शरारतें !!

कुछ समय पहले एक फिल्म आई थी पा, जिसमें अमिताभ बच्चन प्रोजेरिया नाम की एक ऐसी बीमारी से पीड़ित थे जिसके प्रभाव से वह छोटी सी उम्र में वृद्धावस्था के चरम पर जाते हैं. ऐसे ही एक विषय पर हॉलिवुड में भी द क्यूरियस केस ऑफ बेंजामिन बटन नाम की फिल्म बन चुकी है जिसमें ब्रैड पिट ने अभिनय किया था. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी बीमारियां अति दुर्लभ बीमारियों में से एक हैं जो लाखों बच्चों में किसी एक को होती हैं. लेकिन लंदन में रहने वाले इन दो भाइयों की दास्तां अमिताभ बच्चन और ब्रैड पिट दोनों के ही किरदारों से पूरी तरह अलग है. इतनी अलग कि डॉक्टर भी इनके हालातों को देखकर अपनी हैरानी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.


old peopleलंदन में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. लंदन निवासी मैथ्यू (39) और क्लार्क (42) उम्र के इस पड़ाव पर आकर दोबारा अपने बचपन की ओर चले गए हैं. उनका व्यवहार और स्वभाव बिल्कुल एक बच्चे के समान परिवर्तित हो गया है. दो सगे भाइयों में आए इस बदलाव को देखकर सभी लोग बेहद हैरान हैं.


डॉक्टरों का कहना है कि इन दोनों भाइयों को टर्मिनल ल्यूकोडिस्ट्रोफी नामक बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है. जिसके प्रभाव में आकर माइकल क्लार्क, जो एयरफोर्स में भी काम कर चुके है, दस साल के बच्चे की तरह व्यवहार करने लगा है. वह अपने दांत बाहर निकालकर बिल्कुल मासूम बच्चे की तरह हंसता है वहीं उसका भाई मैथ्यू तो पूरी तरह खुद को बच्चा ही समझने लगा है. दोनों भाई अपना सारा काम छोड़ सारा समय बस चिप्स, चॉकलेट और स्नैक्स खाकर समय व्यतीत करते हैं. वह पूरा दिन टी.वी. देखते रहते हैं. अपनी वास्तविक उम्र के लोगों को छोड़कर वह छोटे बच्चों के साथ सांप-सीढ़ी खेलते रहते हैं.


इस घटना को देखकर तो बस यही सोचा कहा जा सकता है कि प्रकृति कब किसके साथ क्या खेल खेल जाए कोई नहीं समझ सकता.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh