Menu
blogid : 7629 postid : 764495

पूर्वजों की खुशी के लिए ये क्या कीमत चुकाई इस 9 साल के बच्चे ने…पढ़िए एक शादी की हैरतंगेज हकीकत

आमतौर पर शादी के लिए जब लड़का-लड़की की उम्र की बात होती है यही माना जाता है कि लड़की की उम्र लड़के से कम ही होनी चाहिए. हां आजकल थोड़ा मॉडर्न कल्चर है तो उम्र कुछ खास मायने नहीं रखती इसलिए लड़कियां,लड़कों से बड़ी भी पसंद कर ली जाती हैं. लेकिन उम्र के अंतर को इतना नजरअंदाज किया जाएगा ये बात तो इस नए केस के बाद ही समझ आई.



आप यकीन नहीं करेंगे कि 9 साल के साउथ अफ्रीकन लड़के ने 61 साल की एक वृद्ध महिला को अपनी जीवन संगिनी बना लिया और वो भी सिर्फ अपने पूर्वजों की खुशी के लिए. सेनी मेसेलिला नाम के इस 9 वर्षीय बच्चे, जिसे शादी का मतलब तक नहीं मालूम होगा उसने पिछले साल जब वह 8 वर्ष का था तब उसने विवाह किया था और इस विवाह को करने के बाद सेनी लगातार दो वर्षों तक सबसे कम उम्र के दूल्हे का खिताब अपने नाम किया. पिछले साल सेनी ने हेलेन शबांगु से विवाह किया था और इस साल फिर से 100 लोगों की मौजूदगी में अपने विवाह को प्रमाणित करने के लिए विवाह किया.



आपको बता दें कि हेलेन 28-38 उम्र के बीच के 5 बच्चों की मां हैं और उनके पति एल्फ्रेड शबांगु अभी भी जीवित हैं, उनके साथ है. मतलब दोनों का तलाक नहीं हुआ है.



आपको भले ही यह विवाह अजीब लग रहा हो, विक्षिप्त मानसिकता वाले लोगों का काम लग रहा हो, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि हेलेन के पति एल्फ्रेड और उनके बच्चों को यह सब बहुत पसंद आ रहा है. आसपास के गांव के लोग इस विवाह को लेकर बातें बना रहे हैं, इसे पागलपन कह रहे हैं लेकिन परिवारवालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.


सालों से ये रूहें अपनी मौत की वजह तलाश रही हैं….पढ़िए सैंकड़ों लोगों की मौत की दर्दनाक कहानी


सेनी का कहना है कि वो हेलेन से शादी करने के बाद खुश हैं और यह सब उन्होंने सिर्फ अपने मरे हुए पूर्वजों की खुशी के लिए किया है. गौरतलब है कि एक दिन सेनी ने अपनी मां को बताया कि उनके पूर्वज उसके सपने में आकर उसे शादी करने के लिए दबाव डालने लगे. बस उन्हीं की आत्मा की शांति के लिए ये शादी की. लेकिन यह सिर्फ नाम की शादी है क्योंकि जब वह विवाह योग्य उम्र का हो जाएगा तब वह अपनी ही उम्र की लड़की से विवाह करेगा.



वहीं दूसरी ओर हेलेन भी खुश हैं कि सेनी ने अपनी ‘बीवी’ बनाने के लिए उसे चुना. उनके लिए यह सब एक गेम है जो वो खेल रहे हैं.



ये तो हम सभी जानते हैं कि इस दुनिया में अजीबोगरीब किस्म के लोग रहते हैं और यह उन अजीबोगरीब किस्म के लोगों के बीच यह किस्म कुछ अलग ही हटकर है.

Read More

उसने कहा “मैं तुम्हारे 100वें जन्मदिन पर तुमसे शादी करूंगी”..और दीवानों की तरह वह उस दिन का इंतजार करता रहा. एक रोमांचक लव स्टोरी

अपने पिता के शरीर का मांस खाने के लिए क्यों मजबूर थे पांडव, जानिए महाभारत की इस अद्भुत घटना को

इस एक शरीर में दो लोग रहते हैं, पढ़िए उस बहन की कहानी जिसका अस्तित्व मर कर भी नहीं मिटा

Tags:                  

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh