Menu
blogid : 7629 postid : 778566

इस गुफा में छुपा है बेशकीमती खजाना फिर भी अभी तक कोई इसे हासिल नहीं कर पाया…!!

बिहार की धरती ऐतिहासिक रूप से कितनी समृद्ध है यह कहने की जरूरत नहीं हैं जिसने महान मगध सम्राज्य का उत्थान और पतन देखा है. बौद्ध और जैन धर्म के विकास के लिए बिहार की आबो हवा से काफी उर्वरकता मिली है. इस धरती में ऐसे कई ऐतिहासिक राज आज भी छुपे हैं जिन्हें दुनिया अभी तक नहीं जान पाई है. ऐसा ही एक राज छुपा है सोनगढ़ गुफा में, जो बिहार के एक छोटे से शहर राजगीर में स्थित है.


sonbhandar

नालंदा जिले में स्थित राजगीर शहर कई मायनों मे महत्वपूर्ण है.यह शहर प्राचीन समय मे मगध सम्राज्य की राजधानी था, यही पर भगवान बुद्ध ने मगध के सम्राट बिम्बिसार को धर्मोपदेश दिया था.यह शहर बुद्ध से जुड़े स्मारकों के लिए बेहद प्रसिद्ध है.


Read: क्या सीक्रेट है उस लड़की का जिसने जापान की सारी लड़कियों को अपने पीछे दीवाना बना रखा है

यहां के सोन भंड़ार गुफ़ा के बारे मे किवदंतियां प्रचलित है. एक किंवदंती ये है कि इसमें बेशकीमती खजाना छुपा है, जिसे की आज तक कोइ खोज नही पाया बताया जाता है कि यह खजाना मौर्ये शासक बिम्बिसार का है, हालांकि कुछ लोग इसे पूर्व मगध सम्राट जरासंघ का भी बताते है लेकिन इस खजाने के बिम्बिसार के होने के प्रमाण ज्यादा हैं. इस गुफ़ा के पास एक जेल के अवशेष हैं जिसके बारे में यह विश्वास है कि बिम्बिसार को उनके पुत्र अजातशत्रु ने बंदी बना कर यहीं रखा था.


sonb

ऐसा कहा जाता है कि खजाने का प्रवेश द्वार पत्थर कि एक बहुत बडी चट्टान नुमा दरवाज़े से बन्द किया हुआ है जिसे आज तक कोई खोल नहीं पया है. गुफा मे प्रवेश करते ही 10.4 मीटर लम्बा,  5.2  मीटर चौड़ा  तथा 1.5 मीटर ऊंचा एक कक्ष आता है जो इस खजाने की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए था इसी कमरे की पिछली दीवर से खजाने तक पहुंचने के लिए रास्ता खुलता है.

गुफा की एक दीवार पर शंख लिपि मे कुछ लिखा है, माना जाता है कि इसमें इस दरवाज़े को खोलने का तरीका लिखा है जिसे आजतक इसे कोई पढ़ नहीं पाया है.


son bhandar secret code

अंग्रज़ों ने एक बार चट्टान से बने इस दरवाजे को तोप से उड़ाने कि कोशिश की थी पर कामयाब नही हो पाए. तोप के गोले का निशान आज भी चट्टान पर मौजुद है. सोन भंड़ार गुफा के पास ही ऐसी ही एक और गुफा है जो आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और सामने का हिस्सा गिर चुका है. इस गुफा की दक्षिणी दीवार पर जैन तीर्थंकरों की मूर्तियां उकेरी गई है. दोनों ही गुफायें तीसरी और चौथी शताब्दी मे चट्टानों को काटकर बनाई गई हैं और इनके कमरे पॉलिश किये हुए हैं. पॉलिश की हुईं गुफायें भारत मे बहुत कम है इसलिए इन गुफाओं का महत्व और बढ़ जाता है.


Read: भारत का एक ऐसा अद्भुत मंदिर जहां सिर्फ सोना बिखरा है !!


कुछ विद्वानो का यह भी मानना है कि खजाने तक पहुचने का रास्ता वैभवगिरी पर्वत सागर से होकर सप्तपर्णी गुफाओं तक जाता है, जो कि सोन भंडार गुफा के दूसरी तरफ़ तक पहुंचती है. सच्चाई चाहे जो भी हो यह गुफा आम पर्यटक, इतिहास और पुरातत्व के विशेषज्ञ सभी के लिए कौतहुल का विषय तो है ही.


Read more:  दिखने में वो किसी डाइनोसॉर से कम नहीं लेकिन फिर भी लोग उसके हुस्न के दीवाने हैं

क्या जानवर भी खुद को कसूरवार मान सकते हैं, अजीब सी लगने वाली इस बात को आप वीडियो में देख सकते हैं

एक गलती ने मजबूर कर दिया एक आत्मा को भटकने के लिए, पढ़िए कैसे मरने के बाद एक औरत खुद अपना दर्द बयां करने लौट आई


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh