Menu
blogid : 7629 postid : 736869

जिस किसी को वो दिखाई देता है उस पर मौत मंडराने लगती है

जहां कहीं भी, जब कभी भी उसकी आवाज सुनाई देती है…मौत का मातम छा जाता है, सन्नाटा पसर जाता है और…. और जिस किसी को भी वो नजर आ जाए वह अपनी जिन्दगी के उलटे दिन गिनने शुरू कर देता है. उसे आभास हो जाता है कि अब उसके मौत के दिन बहुत निकट हैं.


गहरे भूरे शरीर और खौफनाक बड़ी-बड़ी आंखों वाले पक्षी उल्लू को तो वैसे देवी लक्ष्मी की सवारी माना जाता है लेकिन देश-विदेश में उल्लू के देखे जाने या सिर्फ उसकी आवाज सुने जाने से जुड़ी कई मान्यताएं प्रचलित हैं, जो उन्हें मौत का सूचक या फिर किसी अशुभ संदेश का वाहक मानती हैं. चलिए आपको बताते हैं कि उल्लू के दिखाई देने से जुड़ी कौन-कौन सी सकारात्मक और नकारात्मक मान्यताएं वैश्विक स्तर पर स्वीकृत हैं:

black owl



एलियन की कहानी कोई कल्पना नहीं है


नकारात्मक मान्यताएं:

ब्रिटेन जैसे अत्याधुनिक देश में भी उल्लू का रोना या उसकी आवाज सुनाई देने को अशुभ संकेत माना जाता है. ब्रिटेन में अगर किसी को उल्लू के रोने या उसकी दुखभरी आवाज सुनाई देती है तो उसे आने वाले दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है.

owl


दक्षिण अफ्रीका में उल्लू की आवाज सुनाई देने को मौत का सूचक माना जाता है.

owl


कनाडा में लोग लगातार तीन दिन तक उल्लू के रोने या उसकी आवाज सुनाई देने को किसी अपने की होने वाली मौत के साथ जोड़ते हैं.

owl


एक तस्वीर जो अलग ही किसी दुनिया में ले जाती है


दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका में उल्लू का देखा जाना आने वाले दुर्भाग्य का आभास करवाता है.

owl


चीन में अगर किसी को उल्लू की आवाज सुनाई देती है या उल्लू दिखाई देता है तो ऐसा माना जाता है निकटतम पड़ोसी की मौत हो सकती है.

owl

तुर्की में भूरे या काले उल्लू को अशुभ और सफेद उल्लू को शुभ संकेत का सूचक माना जाता है.

black and white owl

भारत में भी उल्लू को मौत का सूचक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि लगातार तीन रातों तक अगर उल्लू किसी का नाम पुकारता है तो वह व्यक्ति मरने वाला होता है.

owl


सकारात्मक मान्यताएं:

भूते-प्रेत, जिन्न-प्रेत जैसी ना दिखाई देने वाली पारलौकिक शक्तियों को उल्लू देख लेता है इसलिए वहां जाने से लोगों को रोकता है और यह उस स्थान पर उल्लू की उपस्थिति से जुड़ा सकारात्मक पहलू माना जाता है.

owl


उल्लू को धन की देवी लक्ष्मी की सवारी माना जाता है इसलिए कई व्यापारिक लोग अपने व्यापार के स्थान पर उल्लू का चिह्न बनाते हैं ताकि उनके व्यापार में दिनोंदिन तरक्की हो सके.

owl


ग्रीस में एथेना को बुद्धि की देवी माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि एथेना देवी उल्लू का वेश लेकर पृथ्वी पर आई थीं इसलिए उल्लू को बुद्धिमता का परिचायक भी माना जाता है.


Read More:

कब्र में सोई वह बच्ची

सेना में भूत को मिलता है वेतन और प्रमोशन

मरे हुए को उसने जिंदा कर दिया!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh