Menu
blogid : 7629 postid : 720153

इस गोरिल्ले को देखकर आप भी कर देंगे अपने प्यार का इजहार

नए जन्मे बच्चे हमेशा हर किसी को प्यारे होते हैं. लेकिन गोरिल्ला के बच्चे! क्या आप उन्हें अपने घर में रख सकते हैं? रख सकते हैं, बशर्ते आपने इस नए जन्मे, प्यारे से गोरिल्ला के बच्चे को देख लिया हो तो!


सैन डियागो के एक चिड़ियाघर में 18 गोरिल्ला हैं. 17वें मादा गोरिल्ला को जब लेबर पेन हुआ तो सबने इसे साधारण रूप से लिया पर पता चला कि वह लेबर पेन साधारण नहीं था और 18 वर्षीय इमानी बच्चे को जन्म देने में सक्षम नहीं थी. ऐसे में चिड़ियाघर से उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया और इंसानों की तरह ऑपरेशन कर इस बच्चे का जन्म हुआ.


Baby Gorilla


इस बेबी गोरिल्ला को अब तक कोई नाम नहीं दिया गया है लेकिन डॉक्टरों ने इसे अपने ऑब्जर्वेशन में रखा है क्योंकि जन्म के समय ही उसे लंग इंफेक्शन हो गया था. हालांकि अब वह ठीक है और डॉक्टर उसे कुछ समय में डिस्चार्ज कर सकने की उम्मीद जता रहे हैं लेकिन इस नन्हें गुरिल्ले को देख कोई भी इसके मोहपाश में बंध जाए. इसकी शक्ल को अगर छोड़ दिया जाए तो इसकी हरकतें देखकर कोई भी इसे जानवर का बच्चा साबित नहीं कर सकता. इंसानी बच्चों की तरह यह भी बॉटल हाथ से पकड़कर दूध पीता है और सोता है लेकिन यहां इंसानी बच्चों से एक कदम आगे वह पैर से भी दूध की बॉटल पकड़ सकता है.

जानवरों की जंग बनी टॉप स्टोरी ब्रेकिंग न्यूज

odd news


बंदरों के इंसानों के पूर्वज होने की बात हर कोई जानता है क्योंकि बंदरों की हरकतें बहुत हद तक इंसानों से मिलती हैं. इनमें गोरिल्ला इंसानों के सबसे नजदीक माने जाते हैं जिनकी बहुतायत हरकतें इंसानों सी होती हैं. हालांकि इनकी कद-काठी देखकर लोग इनसे डरते हैं लेकिन इस बच्चे को देखकर आपको वैसे ही प्यार आएगा जैसे किसी इंसानी बच्चे पर.


baby gorilla

क्या कहता है सपने में स्त्री का आना ?

गोरिल्ला और इंसानों का संबंध कई बार, कई रूपों में प्रमाणित होता रहा है. कई वर्ष पहले एक गोरिल्ला के प्रेम में पड़कर उससे संबंध बनाने वाली महिला द्वारा गोरिल्ला का बच्चा पैदा करना भी काफी चर्चित रहा था. उस बच्चे का पूरा शरीर आदमी का और सिर गोरिल्ले का था.

रोमांचक मौत का तलबगार है वो

चेंज योर सिग्नेचर! आपकी तकदीर बदल जाएगी

महिलाओं द्वारा पुरुषों पर किए जाने वाले 10 अत्याचार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh