Menu
blogid : 7629 postid : 1220715

मिनटों में 1000 पुशअप्स लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का है लक्ष्य, उम्र जानकर रह जाएंगे हैरान

एक हजार पुश अप्स करके अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले हैं, जो उनकी उम्र मेंं लगभग किसी के लिए भी नामुमकिन है.


pushupss



कभी अखाड़े में लेते थे पंगा

मध्यप्रदेश के रहने वाले नूर मोहम्मद कभी कुश्ती लड़ा करते थे. उनकी कुश्ती के दांव के आगे उनके साथियों के पसीने छुट जाया करते थे, लेकिन बढ़ती उम्र के कारण उनका दांव फीका पड़ने लगा. लेकिन नूर ने खुद को कमजोर साबित नहीं होने दिया और कूद पड़े एक बार फिर से अपने शरीर को मजबूत बनाने के लिए.


noor


कुछ करके दिखाना है

वह अब पहलवानी छोड़ दे नहीं तो उनकी सेहत खराब हो जाएगी.’ एक पहलवान होने के नाते नूर ने कुछ कर दिखाने की हिम्मत दिखाई और आज उनके चर्चे हर जगह हो रहे हैं.


pushups


सपाटा की करते हैं एक्सरसाइज

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि इस उम्र में भी नूर वो कसरत कर रहे हैं जो लोग जवानी में करने से डरते हैं. नूर सपाटा की कसरत करते हैं जिसमें उनके पैर बेहद उपर होते हैं और उनका आगे का हिस्सा बहुत नीचे झुका होता है. आप तस्वीरों में इस कसरत को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना मुश्किल होगा.



pushups


Read: इस अपराजित भारतीय पहलवान के डर से रिंग छोड़ भागा विश्व विजेता


एक हजार पुश अप्स कर बनाना चाहते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

नूर खुद को साबित करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. वह कराटे और कसरत भी सिखाते हैं. उनका सपना है कि वह 800 से एक हजार पुश अप्स करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएं ताकि लोग उनकी काबिलियत को पहचान सकें.



noor pushups-



जल्द हो सकता है उनका सपना पूरा

नूर के कोच का कहना है कि ‘ इस उम्र में नूर का जज्बा देखकर में हैरान हूं, वो जिस तरह अपने काम के लिए मेहनत कर रहे हैं हम सबको उम्मीद है वह जल्द ही वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लेंगे.’ साथ ही कोच जल्द ही नूर मोहम्मद के लिए ‘लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में आवेदन देंगे, ताकि नूर मोहम्मद का सपना पूरा हो सके.


noor coach


सादा खाना खाते हैं नूर

नूर कोई विशेष तरह का खाना नहीं खाते बल्कि दाल और रोटी खाते हैं, साथ ही वह अपने खेतों में काम भी करते हैं. उनकी इस मेहनत को देखकर तो यही लगता है कि जल्द ही उनका यह सपना पूरा हो जाएगा…Next


Read More:

49 की उम्र में ऐसे हैरतअंगेज स्टंट करता है यह व्यक्ति

कुरुक्षेत्र का रहने वाला है यह व्यक्ति, ताकत बेशुमार

सबसे छोटी उंगली से किए इतने पुलअप और बन गया रिकॉर्ड

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh