Menu
blogid : 7629 postid : 803506

लादेन से शारीरिक संबंधों के लिए आपस में झगड़ती थी उसकी पत्नियां

दुनिया के सबसे बड़ा आतंक का प्रतीक ओसामा बिन लादेन अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपने पीछे छोड़ गया सगे-संबधी और अनेक रहस्यमयी कहानियां। तीन साल पहले ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद में एक अमेरिका सैन्य अभियान में मारा गया था। ओसामा जब जिंदा था तो उसके विषय में लोग ज्यादा नहीं जानते थे लेकिन उसके मरते ही कई अनकही बातें सामने आई है। ओसामा के जीवन से जुड़ी तमाम बातों को एक दिलचस्प कहानी का रुप देकर मीडिया इसे बेच रही है।  किताब “ग्रोइंग अप  बिन लादेन” में ओसामा के निजी जिंदगी के कई गुप्त बातें है जो उसके बेटों और पत्नियों के द्वारा दी गई सूचनाओं के आधार पर दर्ज किए गए है।


Obama Bin Laden Book


ओसामा अपनी पहली पत्नी नज़वा बिन से बेहद प्यार करता था। इसका कारण था कि ओसामा का पहला प्यार नज़वा बिन थी और यह बात ओसामा शादी के पहले से ही जनता था। 17 साल के उम्र में ओसामा को 15 साल की नज़वा से प्यार हो गया था। ऐसा कहा जाता है कि नज़वा की माँ इस शादी के पक्ष में नहीं थी। वह नहीं चाहती थी कि नज़वा शादी के बाद सीरिया को छोड़ के सऊदी अरब चली जाएं।


Read: कौन था मौत और आतंक का पर्याय ओसामा बिन लादेन


नज़वा बिन ओसामा से इस कदर प्यार करती थी कि अफगानिस्तान के कठोर परिस्थितियों में भी हमेशा उसके साथ रही।  ओसामा ने अपने जीवन काल में 6 शादी की। ओसामा की सबसे छोटी पत्नी अमल अबदुलफतेह (29) अपने पांच बच्चों के साथ ब्रिटेन में बसना चाहती थी। आपको याद होगा एबटाबाद आपरेशन के दौरान उसकी पत्नी अमल अबदुलफतेह भी घायल हो गई थी. बड़ी पत्नी ओसामा खरीया संबंध के लिए हमेशा ओसामा का इंतज़ार किया करती थी। हैरानी की बात है कि ओसामा की सबसे बड़ी और सबसे कम उम्र की पत्नी के बीच ओसामा से सेक्स संबंधों के लिए झगड़ा होता था।


Read: घर में घुसकर लिया ओसामा से 9/11 का बदला


ओसामा खरीया के अनुसार- अमल अबदुलफते ओसामा के साथ दिन भर सेक्स संबंध में डूबी रहती थी लेकिन खरीया इससे वांछित रह जाती थी। अमल अबदुलफते ने आरोप लगाया था कि 2011 में ओसामा के मौत के पहले खरीया ने अमेरिकी अधिकारियों के सामने ओसामा के ठिकाने की जानकारी दी थी।


Read more:

पिता का शौक था हर खूबसूरत औरत को अपनी दुल्हन बनाना

अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन मारा गया

क्या ओसामा बिन लादेन का मारा जाना आतंकवाद के खात्मे और हार का सूचक है?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh