Menu
blogid : 7629 postid : 786482

यह फूल दूर से तो लुभाएगा पर पास जाओगे तो भगाएगा

जिस संसार में हम रहते हैं वो कई आश्चर्यों से भरा है. चाहे वो जीव-जंतु हो या पेड़-पौधे. जब हम इनके बारे में जानते हैं तो हमारा मुँह खुला का खुला रह जाता है. ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे देखकर और पढ़कर आपके मुँह से अपने आप ही ‘’ओ तेरी’’ निकल पड़ेगा.



ब्लडवुड ट्री

क्या किसी पेड़ से निकला गोंद स्तन के दूध को बढ़ा सकता है……



आस्टेलिया और साउथ अमेरिका में पाए जाने वाले ब्लडवुड नाम के इस पेड़ से जो तरल पदार्थ निकलता है वो महिलाओं के स्तन के दूध को बढ़ाता है. जब इस पेड़ की किसी शाखा को काटा जाता है तो इससे लाल रंग का एक तरल पदार्थ निकलता है. सूखने पर यह एक चिपचिपा पदार्थ बन जाता है. यह तरल पदार्थ आँख, रक्त और पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में काम आती है.


ड्रैकुला ऐंट

एक ऐसी चींटी जो विष से अपने शिकार को करती है बेहोश

ant draculla

वैसे चींटी को हम छोटा प्राणी समझते हैं और किसी को नीचा दिखाने के लिए मुहावरों में उसकी उपमा का इस्तेमाल करते हैं. पर, ड्रैकुला ऐंट चींटियों की ऐसी प्रजाति है जो मनुष्यों की तरह कॉलोनियों में रहती हैं. इनकी कॉलोनियों में मनुष्यों की तरह कुछ सौ लोग नहीं बल्कि 10,000 चींटियाँ रहती हैं. इनकी रानियाँ भी होती है. ये अपने शिकार के लिए एक साथ बाहर जाती हैं. शिकार मिलते ही ये उन्हें अपने विष से बेहोश कर देती हैं और फिर अपनी कॉलोनी में लाकर खाती हैं.

Read: शिव लिंग की तरह दिखता है यह धार्मिक शहर, जानिए इसके पीछे क्या है रहस्य


समुद्री सुअर

ककड़ी के आकार का सुअर

Sea-Pig1

सुअर का नाम सुनते ही हमारे मन में दो छवि उभरती है.. …एक गंदगी से भरी और एक सफेद साफ-सुथरी जिसे हम धरती पर देखते हैं, पर कुछ सुअर ऐसे भी हैं जो समुद्र में रहते हैं. आठ पैरों वाले इन समुद्री सुअरों का आकार ककड़ी के जितना होता है.



करिऑन फ्लॉवर (सड़ा फूल)


एक फूल का वजन कितना हो सकता है…..1 पाउंड,  5 पाउंड और  10 पाउंड……..



carrion flower

नहीं…..संसार में एक फूल ऐसा भी है जिसका वजन 1 नहीं…..5 नहीं……10 नहीं, बल्कि 24 पाउंड है. चौंकिए मत!  3 फीट की परिधि वाला यह फूल संसार का सबसे बड़ा फूल है. इससे निकलने वाली गंध गले हुए माँस की गंध की तरह  होती है. इसी गंध से यह कीट-पतंगों को परागण के लिए आकर्षित करता है.


Read: हिरोशिमा और नागासाकी से भी पहले हुआ था परमाणु अस्त्रों का प्रयोग. जाने कहां और कैसे…


आये आये

एक ऐसा नर-वानर भी…..


OSCAA-00000009-001


यह संसार का सबसे बड़ा निशाचर नर-वानर है. यह पेड़ों के कीड़ों को खाकर अपनी भूख मिटाता है. पेड़ पर छेद देखते ही यह उसे और कुतरता है. फिर उसमें अपनी सबसे बड़ी ऊंगली घुसाकर कीड़े को बाहर निकाल चट कर जाता है.


Read more:

एक ऐसा गांव जहां हर आदमी कमाता है 80 लाख रुपए

रेस्त्रां पहुंचकर जब फ्रीजर खोला तो रह गए हक्के-बक्के

क्या होगा यदि एक डॉलर हो जाए एक रुपये के बराबर


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh