Menu
blogid : 7629 postid : 849589

तो क्या होता अगर ये नेता होते अभिनेता

राजनीति के खिलाड़ियों और बॉलीवुड के अभिनेता-अभिनेत्रियों में कुछ समानताएँ होती ही हैं. अभिनय तो दोनों क्षेत्र में करना होता है. अंतर तो बस परदे का होता है. बॉलीवुड के अभिनेता-अभिनेत्री जहाँ परदे पर अभिनय करते हैं वहीं नेता को असल ज़िंदगी में अभिनय करना पड़ता है. सफल वहीं होता है जो अच्छी अभिनय कर पाता है! काफी पहले से ही बॉलीवुड के रास्ते लोग राजनीति में आते रहे हैं. लेकिन कल्पना कीजिए कि अगर कोई नेता बॉलीवुड में प्रवेश ले! चलिए, आपकी कल्पना को थोड़ा धक्का हम देते हैं और बताते हैं कि अगर कोई नेता बॉलीवुड में प्रवेश लेता है तो उसका पात्र बॉलीवुड के किस पात्र से मिलता-जुलता होगा…..



अमित शाह- सौरभ शुक्ला

यहाँ टैलेंट के साथ-साथ लक भी बहुत बड़ा फैक्टर होता है


saurabh




नरेंद्र मोदी- परेश रावल

देवा रे देवा!


modi-rawal




संजय सिंह- तिग्मांशु धूलिया

काहे कि हम सनिमा नहीं देखते!



ramadhir




कुमार विश्वास- सोनू सूद

जो बड़ा काम करता है उसी का बड़ा नाम होता है.



hydrabad




मुरली मनोहर जोशी- अमरीश पुरी

मोगैम्बो खुश हुआ!



murli




बाल ठाकरे-अमिताभ बच्चन

जान लेना ज़ुर्म है. सही समय पर जान लेना राजनीति!



bal thack




किरण बेदी- मालाश्री

अब गुंडे काँपेंगे!



kiran




अरविंद केजरीवाल- अनिल कपूर

असली नायक!



kejru



सोनिया गाँधी- कैट्रीना कैफ

ग्लैमर और राजनीति!



soniaaa


अमर सिंह- अनुपम खेर

एक बात याद रखना हमेशा, असली पॉवर दिल में होती है.



le le








Read more:

ये हैं वो बॉलीवुड अदाकारा जो शादी से पहले हुई गर्भवती और फिर कर ली गुपचुप शादी

ये हैं बॉलीवुड के बवाली बंगले! जानिए कौन हैं इनके मालिक

बाबा रामदेव के हॉलीवुड और बॉलीवुड में हैं कई अवतार





Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh