Menu
blogid : 7629 postid : 872284

कैंसर का यह कैसा इलाज ढूंढ़ा इस गरीब व्यक्ति ने

कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जिसके आहट मात्र से ही पूरा परिवार हिल जाता है. भारत जैसे विकासशील देश में कैंसर का इलाज बेहद मंहगा है. हर साल कई जानें इलाज के अभाव में दम तोड़ देती है. जीवनभर का जमा पूंजी इलाज में गवाने के बाद भी जान नहीं बच पाती है. यदि यह बीमारी घर के मुखिया को हो, तो पल भर में पूरा परिवार बिखर जाता है.


china



जी हाँ चीन में एक ऐसा परिवार है जिसके एक सदस्य को कैंसर है. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस परिवार ने गरीब होने के बाद भी इलाज के अभाव में कैंसर के आगें घुटने नहीं टेके. कैंसर का इलाज कराना एक खर्चीली बीमारी है. इस कारण से कैंसर से पीड़ित यह आदमी ने एक अनोखा इलाज ढूंढ़ा है. इस युवक को 2013 में पहली बार ब्लड कैंसर होने का पता चला था.


पैसा पाने के लिए खुद को ही कैंसर पीड़ित घोषित कर दिया और चल पड़ी फेसबुक पर लोगों से मदद मांगने


गरीबी के दंश को झेल रहे इस युवक का दर्द क्या कम था कि अब कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी ने इसे दबोच लिया. चीन का यह युवक यूनान प्रांत के युनलॉन्ग में रहने वाला है. 25 वर्षीय इस युवक का नाम ब्रोक जिया बिन्हुई है. ब्रोक जिया बिन्हुई के परिवार की खराब आर्थिक हालात के चलते वो हॉस्पिटल में महंगा इलाज करा पाने में सक्षम नहीं था. ऐसे में यह युवक कैंसर के आगे हार मानने की बजाएं उससे लड़ना बेहतर समझा. इस युवक ने अब इलाज का देसी तरीका अपना लिया है.


कैंसर के इलाज का देशी तरीका बहुत ही अचंभित करने वाला है. पीड़ित युवक अपने शरीर को जलते लकड़ियों के ऊपर 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान पर तपाता है. बिन्हुई का कहना है कि 42 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान उसके शरीर में कैंसर कोशिकाओं को खत्म कर सकती हैं. इसलिए वो रोजाना आग के ऊपर शरीर को तपाता है. इसके लिए बिन्हुई ने अपने घर के पीछे खास किस्म का इंतजाम किया है. इस थैरेपी से उन्हें बहुत उम्मीद है….Next


Read more:

दुर्घटना में पांव गवाने के बाद नहीं टूटा डॉक्टर का हौसला अब ऐसे करते हैं इलाज

पहले शराब पिलाते हैं फिर इलाज करते हैं, क्या यहां मरीजों की मौत की तैयारी पहले ही कर ली जाती है?

नल से टपकते पानी और धन की बर्बादी का क्या है संबंध



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh