Menu
blogid : 7629 postid : 1288778

दुनिया का विशाल पेड़, 3200 साल पुराना और 247 फीट है इसकी ऊंचाई

वृपने 3,200 के जीवन में प्रेसिडेंट ने ना जाने कितने लोगों को पैदा होते और मरते देखा है, ना जाने कितने युद्ध लड़े गए गए, अनेक प्राकृतिक आपदाओं को सहते हुए यह विशाल वृक्ष अडिग और अदम्य साहस के साथ अपने वैभव को दर्शा रहा है, और निरंतर वृद्धि की और अग्रसर है…Next
Read more:

वृक्ष हमारी प्राकृतिक सम्पदा, यह जितना हमारी पृथ्वी को सौंदर्य प्रदान करते हैं, उतना ही हमारे वातावरण को स्वच्छ बनाने में सहायक हैं. दुनिया के अनेक वृक्ष निरन्तर बदलाव के गवाह हैं, सदियाँ गुज़र गयी, परन्तु यह आज भी एक स्थान पर खड़े लहराते, मुस्कुराते नज़र आते हैंं. ऐसा ही वृक्ष है ‘प्रेसिडेंट’ जो कैलिफोर्निया के‘नेवाद’ शहर के ‘सेकोइया नेशनल पार्क’ में खड़ा अपनी अनोखी दास्ता बयां कर रहा है.



247 फ़ीट ऊंचा और 20 लाख पत्तियों से लदा यह पेड़ 3200 साल पुराना है. इसके विशाल आकार के कारण आज तक कोई भी फोटोग्राफर इसको एक ही तस्वीर में कैद नहीं कर पाया, जिसके कारण इसको प्रेसिडेंट नाम प्रदान किया गया. 45,000 क्यूबिक फ़ीट में फैले इस पेड़ का तना 27 फ़ीट चौड़ा है, जिस पर लदी पत्तियों की संख्या विश्व के सभी पेड़ों में सर्वाधिक है.



president tree1

प्रेसिडेंट पेड़ में प्रतिवर्ष एक क्यूबिक मीटर के वृद्धि हो जाती है, जिसके कारण यह दुनियाँ का सबसे जल्दी बढ़ने वाल पेड़ भी माना जाता है. यद्धपि यह विश्व का दूसरा सबसे ऊँचा पेड़ है, लेकिन इसकी विशालता के साथ-साथ  कई मीटर एरिया में फैली इसकी शाखायें और इसके शिखर के आकर के कारण इसको पेड़ों का बादशाह होने का ताज पहनाया गया है.



पिछले कई वर्षों से जाने माने फोटोग्राफर इसको अपने कैमरे की एक तस्वीर में कवर करने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन आज तक किसी को सफलता नहीं मिली. नेशनल जॉग्रोफिक के कुशल फोटोग्राफर और वैज्ञानिकों ने 32 दिन में इसके अलग-अलग हिस्सों की तस्वीर खींचकर इनको एक साथ जोड़ एक अद्भुत तस्वीर बनायीं है, जो प्रेसिडेंट पेड़ की भव्यता को बखूबी दर्शाती है.


Read: अंतरिक्ष के अलावा पृथ्वी के इस क्षेत्र में नहीं है ग्रेविटी, यहां हवा में उड़ते हैं लोग!


the tress

अपने 3,200 के जीवन में प्रेसिडेंट ने ना जाने कितने लोगों को पैदा होते और मरते देखा है, ना जाने कितने युद्ध लड़े गए गए, अनेक प्राकृतिक आपदाओं को सहते हुए यह विशाल वृक्ष अडिग और अदम्य साहस के साथ अपने वैभव को दर्शा रहा है, और निरंतर वृद्धि की और अग्रसर है…Next


Read more:

अंग्रेजों को चकमा देकर इस कार से निकले थे सुभाष चंद्र बोस, रखी है इस म्यूजियम में

12 कब्रों के बीच बने इस रेस्टोरेंट में लोग करते हैं पार्टी, देशभर में है मशहूर

ये अभिनेता बना रहे हैं आइलैंड पर प्राइवेट रिसोर्ट, कीमत 999824250 रुपए

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh