Menu
blogid : 7629 postid : 919918

तूफानी रफ्तार से रिवर्स गियर में गाड़ी चलाता है ये ड्राइवर, सरकार से मिली हुई है परमिट

पंजाब के हरप्रीत देव ने अपनी कार पर लिखवा रखा है बैकगियर चैंपियन. उन्होंने कार को बैकगियर में चलाने में महारथ हासिल कर ली है. वे अपनी कार को 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बैकगियर में चला सकते हैं वह भी भीड़-भाड वाली सड़को पर. इस तरह कार को चलाते हुए उन्हें 11 साल हो गए हैं.



एक बार उनकी कार रिवर्स गियर में फंस गई थी और उनके पास कार को ठीक कराने के लिए पैसे नहीं थे. उन्हें घर तक कार रिवर्स गियर में ही लानी पड़ी लेकिन उन्हें रिवर्स गियर में कार चलाने में इतनी सहूलियत महसूस हुई की उन्होंने अपने कार में तीन अतिरिक्त रिवर्स गियर फिट करवा लिए.


Read: बीएमडब्ल्यू कार खरीदने के लिए इतना कैश लेकर पहुंची ये महिला, दंग रह गए कर्मचारी


अब हरप्रीत जहां भी जाते हैं अपनी गाड़ी को रिवर्स गियर में ही चलाकर ले जाते हैं. वे अपनी गाड़ी को 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार में बैकगियर में चलाते हैं पर उनका कहना है कि बैकगियर में चलते हुए वे ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं.


car 20


उन्होंने अपने कार के गियरबॉक्स को फिर से रिडिजाइन करवाया है और उसमें 4 रिवर्स गियर और एक फॉरवर्ड गियर फिट करवाया है. इसके अतिरिक्त हरप्रीत ने अपनी कार में एक साइरन भी फिट करवाया है ताकि दूसरे ड्राइवरों और पैदल चलने वाले लोगों को सावधान कर सकें. उन्होंने अपने कार के पीछे एक हेडलाईट भी लगवाया है.


Read: भाई साहब क्या यह गाड़ी चांद पर रुकेगी


हरप्रीत को सरकार ने गाड़ी को बैक गियर में चलाने की विशेष अनुमति दे रखी है. वे सप्ताह में तीन दिन बैकगियर में गाड़ी चलाने का अपना अभ्यास कर सकते हैं.


car3


2005 में हरप्रीत ने भारत और पाकिस्तान में शांति का संदेश देने के खातिर राजस्थान से पाकिस्तान के लाहौर तक गाड़ी को बैकगियर में चला कर ले गए थे. लेकिन अब 11 साल लगातार बैकगियर में गाड़ी चलाने के कारण उनकी गरदन और पीठ में दर्द होने लगा है. क्योंकि इस दौरान उन्हें लगातार पीछे देखते रहना पड़ता है. Next…


Read more:

अब उड़ने वाली गाड़ी करवाएगी आसमान की सैर !!

कुत्ते को बचाने के लिये 3 करोड़ की गाड़ी की नहीं की परवाह

पैसा, बंगला, गाड़ी… इनमें से कुछ नहीं मिलता फिर भी क्यों किसी तख्त पर बैठने से कम नहीं है ‘भारत रत्न’ कहलाना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh