Menu
blogid : 7629 postid : 667692

धरती पर अचानक इतने अजगर और डायनासोर कहां से आए?

Infotainment newsसाधारण सांपों से तो हम लड़ नहीं पाते और अगर अजगर सांप से लड़ना पड़े तो क्या कीजिएगा? हो सकता है आनेवाला वक्त ऐसा ही हो. आपको सांपों के साथ रहना पड़े और सांप आपको जिंदा निगल जाएं. जैसे फिल्मों में कभी देखा होगा, हो सकता है हमेशा के इस जान के डर से आपको हकीकत में भी चाकू लेकर घूमना पड़े कि अगर अजगर के पेट में चले गए तो उसे चाकू से चीरकर बाहर आ सकें.


जंगलों से निकलकर शहरी इलाकों में जानवरों के आ जाने से परेशानियां इंसानों को जितनी होती हैं उससे कम फजीहत जानवरों की भी नहीं होती. बाघों के शहरी इलाकों में आने से ये सबकी नजर में तो आते ही हैं, बेचारे किसी चिड़ियघर में जाकर बंद कर दिए जाते हैं. लेकिन यह वाकया कुछ अलग ही किस्म का था जब केरल में एक अजगर किसी नशे में धुत्त शराबी आदमी को जिंदा पूरा निगल गया.

11 /12 /13 का सच क्या है?


python swallowed a man in keralaइसी साल नवंबर में यह खबर पहली बार ट्विटर पर आई कि केरल में एक अजगर किसी शराबी को जिंदा निगल गया. विक्रम नायर नाम के किसी व्यक्ति ने इसकी तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर डाली थी. यह खबर इतनी वायरल हुई कि यह कम से कम 15000 बार से ज्यादा रिट्वीट की गई और 4000 बार से भी ज्यादा फेवरिट दर्ज़ की गई थी. बाद में पता चला कि यह खबर झूठी थी क्योंकि यह एक तस्वीर पूरे साल डाली गई थी.


हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन आजकल अजगर द्वारा आदमियों को पूरा निगल जाने की खबरें बहुतेरे आने लगी हैं. इससे पहले 2012 के अगस्त में चीन में ऐसी एक खबर आई थी. इसके बाद इसी साल जनवरी में इंडोनेशिया में ऐसी ही किसी घटना की खबर आई. जबकि गौर करने वाली बात यह है कि अजगर द्वारा जिंदा इंसान या जानवर को पूरा निगलने की घटनाएं कम ही होती हैं. ऐसी एक घटना पहली बार 2002 में प्रकाश में आई थी जब दक्षिण अफ्रीका के डरबन में एक 20 फुट के अजगर द्वारा 10 साल के बच्चे को निगल जाने की खबर आई. सन् 2011 में एक 10 फुट के अजगर द्वारा फ्लोरिडा में दो बिल्लियां खाने की खबर के बाद वहीं एक 16 फुट के अजगर द्वारा एक हिरण निगल जाने की खबर भी आई. बहरहाल इन खबरों की सच्चाई कुछ भी हो लेकिन इतना तो कह ही सकते हैं कि अब बाघों के साथ अजगर भी डराने आ रहा है..तो सावधान! हो सकता है कल ट्विटर पर यह खबर वायरल हो जाए कि धरती पर अचानक से ढेर सारे अजगर और डायनासोर आ गए हैं और शहरी इलाकों में लोगों के घरों पर कब्जा कर रहे हैं, उन्हें जिंदा निगल रहे हैं, खा रहे हैं..तो उस वक्त के लिए आपको सावधान होना पड़ेगा!

Python Swallowed A Man In Kerala

उसके सामने आते ही लोग सब कुछ भूल जाते हैं

अगर देखनी हो ईश्वर और शैतानों की असली लड़ाई….

अब चश्मे से चार्ज होगा मोबाइल

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh