Menu
blogid : 7629 postid : 1224012

अपनी खूबसूरती के लिए नहीं बल्कि अपनी मजबूती के लिए दुनियाभर में मशहूर है ये लड़की

कभी कभी कुछ लोग जन्म-जात हुनर की जीती जागती मिशाल बन जाते हैं. उनका यह हुनर कभी गॉड गिफ्टेड होता है तो कभी दिन रात की मेहनत, लगन और निरन्तर प्रैक्टिस उनके हुनर में चार चाँद लगा देती है. सही मायनो में में टैलेंट की जाति, रंग, रूप और कोई उम्र नहीं होती और ऐसे टैलेंटेड व्यक्ति अपनी प्रतिभा के दम पर दुनियाँ को आश्चर्य-चकित करने का हौसला रखते हैं.’यूक्रेन’ के ‘क्रिवोय-रोग’ नाम के शहर में जन्मी ‘वर्या आकुलोवा’ नाम की एक लड़की विलक्षण प्रतिभा की धनी है, जिसने अपने हुनर की बदौलत ‘गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड’ में दो बार अपना नाम दर्ज कराकर “वर्ल्ड स्ट्रॉन्गेस्ट गर्ल” का खिताब हासिल किया है.


strongest girl


वर्या को यह टाइटल ‘वैट लिफ्टिंग’ के लिए मिला है, जिसने 2 बार अपने वजन से 4 गुना अधिक वेट उठाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. गरीब परिवार में जन्मी वर्या बचपन से ही परफेक्ट फिजिकल एक्टिविटी करती थी. मात्र एक साल की उम्र में वह हाथों के बल खड़ी हो जाती थी और 3 साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ सर्कस में कला-बाजी और बैक फ्लिप्स जैसे स्टंट कर लोगों को हैरत में डाल देती थी. जब वर्या की माँ ‘लैरिसा’ प्रेग्नेंट हुयी तो उसके पिता को बेटे की चाहत थी. जिसको वह एक परफेक्ट एथलीट बनाना चाहते थे, लेकिन बेटा पैदा ना होने पर इस दंपती को अपने सपने टूटते नज़र आये लेकिन वर्या की बढ़ती उम्र के साथ उनकी आशायें फिर से जाग उठी.


girl 3


लैरिसा ने नोटिस किया की उनकी बेटी के हाथ-पाँव किसी साधारण बच्चे से अधिक मजबूत हैं और इसी बात को ध्यान में रखते हुए, उन्होंने वर्या को ट्रेनिंग देने का निश्चय किया,  जिससे भविष्य में वह किसी दमदार आदमी की तरह परफॉर्म कर सकें और इस होनहार छोटी बच्ची ने गुड़ियों के साथ खेलने वाली, 4  साल की उम्र में 99 किलोग्राम का भारी वेट उठाकर अपनी माता पिता का विश्वास पक्का कर दिया की वह आने वाले समय में लड़कों से पीछे रहने वालों में से नहीं है. धीरे धीरे वर्या कॉम्पेटिशन में पार्ट लेने लगी और उसकी जीत का सिलसिला लगातार चलता रहा. 12 साल की ऐज में वह अपने दोनों माता-पिता को अतिरिक्त वेट बॉल्स के साथ बड़ी आसानी से ऊपर उठा लेती.


girl 4


21 साल की वर्या अपने उम्र की लड़कियों की तरह खूबसूरत और जवान दिखती है और वेट लिफ्टिंग जैसे बलपूर्ण काम के लिए वह कोई सप्लीमेंट्स या मेडिसिन नहीं लेती. जहाँ उसका वजन हर साल दो किलो बढ़ता है, वही उसकी वैट लिफ्टिंग की कैपिसिटी 25 किलो बढ़ जाती है. उसका कहना है कि, वह ये सब स्टंट अपनी रेगुलर प्रैक्टिस और अपनी इच्छाशक्ति के दम पर कर पाती है और 300 किलो के भारी वजन को उठाकर वह दुनियाँ की सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट गर्ल बनी गयी है…Next


Read more

अपनी सेक्स लाइफ को लेकर इस लड़की ने लिखा सोशल साइट पर, मचा बवाल

7 साल की लड़की को किया था प्रपोज, आज है इस देश का राजा

10वीं पास 15 साल की यह लड़की इस खान की फिल्म में है अभिनेत्री


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh