Menu
blogid : 7629 postid : 653390

आत्माओं का सच बहुत डरावना होता है

पारलौकिक शक्तियों पर विश्वास ना करने वाले लोग अनजानी और ना दिखने वाली ताकतों को महज इत्तेफाक कहकर टाल देते हैं लेकिन इतेफाक बार-बार हो तो वह इत्तेफाक नहीं होता. उसके पीछे जरूर कुछ ना कुछ ऐसा होता है जिस पर हम चाहते हुए भी ध्यान नहीं देना चाहते. इसके पीछे हमारा बेखौफ रवैया भी हो सकता है और डर भी. वजह चाहे कोई भी रहे लेकिन सच कभी झुठलाया नहीं जा सकता. इस लेख में आज हम ऐसे ही कुछ स्थानों के बारे में बता रहे हैं जहां कुछ तो ऐसा है जो आम निगाहों से दूर है. कुछ ऐसी ताकतें, ऐसी शक्तियां जिनका जीवित लोगों की दुनिया में होना अपने आप में भयावह है.



1. बरमुडा ट्राएंगल – इस सूची में सबसे पहला नाम है बरमुडा ट्राएंगल का. वर्षों की लंबी जांच और छानबीन के बाद आज तक कोई भी वैज्ञानिक यह पता लगाने में अक्षम ही है कि आखिर इस त्रिकोण के दायरे में आने वाली कोई भी चीज गायब क्यों हो जाती है. लोगों का कहना है कि इस स्थान में कुछ तो ऐसे लोग हैं जिन्हें हम चाहते हुए भी नहीं देख पा रहे हैं. बहुत से लोग तो यह मानते हैं कि इस स्थान का संबंध दूसरे ग्रहों पर रहने वाले लोगों से है. जो अपनी मर्जी से यहां आते और जाते हैं. इसके अलावा कुछ तो पानी के नीचे मौजूद शक्तिशाली पारलौकिक  ताकतों के होने जैसी बातों पर भी विश्वास करते हैं.


एक रहस्यमय जगह जहां से कोई लौटकर नहीं आ पाता


2. ट्री घोस्ट (थाइलैंड) – थाइलैंड के एक छोटे कस्बे में एक ऐसा पेड़ होने की बात कही जाती है जिसके पास से निकलने वाले लोग ना जाने क्यों दर्द और पीड़ा महसूस करने लगते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पेड़ के पास पहुंचते ही ऐसा लगने लगता है मानो कोई अपनी दुख भरी दास्तां सुना रहा है. वह बहुत रो रहा है और हमसे मदद की गुहार लगा रहा है. लेकिन हैरानी तो तब होती है जब वहां कोई नजर नहीं आता.


3. भानगढ़ (राजस्थान) – इस स्थान के बारे में कौन नहीं जानता. एक नहीं कई लोगों ने यहां भूतहा ताकतों को महसूस किया है. लोगों का कहना है कि यहां काला जादू करने वाले तांत्रिक की आत्मा रहती है जो रात के समय यहां ठहरने वाले लोगों को जिंदा नहीं छोड़ती. लेकिन हमेशा की तरह वैज्ञानिक यहां किसी भी आत्मा या प्रेत के होने जैसी बातों को मानने से इंकार कर रहे हैं.


ये खतरनाक और डरावनी इमारतों की जगहें हैं

आज भी नरभक्षी के साथ रहता है यह आधुनिक परिवार


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh