Menu
blogid : 7629 postid : 709307

रोमांचक मौत का तलबगार है वो

मौत का कुंआ, सुनकर ही दहशत का एक अजीबोगरीब माहौल बन जाता है. इस कुंए में जान की बाजी लगाने के लिए उतरा शख्स दर्शकों को यह एहसास भी नहीं होने देता कि वह इस कुंए से बचकर बाहर भी आ सकता है. दिल थाम कर दर्शक, हर पल, हर घड़ी उसकी जान की फिक्र लगाए बैठे रहते हैं कि किसी तरह ये खेल समाप्त हो और मोटरसाइकिल पर सवार वो युवक जीवित वापस आ जाए. अब गया तो तब गया जैसे भाव जहन में उठ ही रहे होते हैं कि कुंए का बाजीगर ठीक-ठाक सामने आकर खड़ा हो जाता है.



इंसान भी अजीब शख्सियत है, कभी मरने से डरता है तो कभी ऐसे काम करता है जिसमें मरने की तो जैसे गारंटी मिल जाती है. मौत से सामना होने का अनुभव खतरनाक तो होता है लेकिन जब किसी की आदत ही हो जाए खतरे से रूबरू होना तो कुछ किया भी नहीं जा सकता. लेकिन आंखों का धोखा भी ऐसे खतरनाक कारनामों के दौरान ही होता है जब हम एक व्यक्ति के मरने की संभावनाओं पर मुहर लगा देते हैं पर अंत में वह अच्छा खासा जीता-जागता हमारे सामने खड़ा हो जाता है.

russia


खैर आजकल टी.वी. पर एक विज्ञापन बहुत चल रहा है ‘शौक बड़े काम की चीज है”….  वैसे देखा जाए तो लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने से गुरेज नहीं करते. मजेदार से लेकर खतरनाक, सभी तरीके से फन, सभी प्रकार की मस्ती करना युवाओं को बहुत पसंद आता है. लेकिन क्या हो जब आपका यही शौक आपको मौत के करीब ले जाए और मौत की आहट आपको हर पल सुनाई देने लगे?


हनुमान जी की शादी नहीं हुई, फिर कैसे हुआ बेटा ?


बंजी जंपिंग, राफ्टिंग, स्काइ डाइविंग, यह सब कुछ ऐसी एक्टिविटीज के नाम हैं जिन्हें करना सभी के बस की बात तो नहीं है लेकिन जिन्हें ये पसंद है वह पैसे या फिर किसी खतरे की परवाह किए बगैर अपने ऐसे खतरनाक शौक को पूरा करने निकल जाते हैं. अब इसे सनक कह लें या फिर खतरों से खेलने का अजीबोगरीब शौक लेकिन रूस में रहने वाला एक लड़का ऐसा है जिसे मौज-मस्ती के नाम पर ऐसे काम करने का शौक है जो उसे सीधा मौत के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दे और उसकी इस लिस्ट में आग में जलकर छत से कूदने जैसा शौक सबसे ऊपर है.



रूस में रहने वाले सन्या नाम के इस युवक के तो कहने ही क्या…..हमें तो उसकी हॉबीज के बारे में सच मानिए तो बात करते हुए भी सिहरन सी महसूस होती है. आप मानेंगे नहीं लेकिन सन्या ने ना सिर्फ ये बात कबूल की है बल्कि दुनिया के सामने एक ऐसा कारनामा करके दिखाया है जिसे देखकर रूह तक कांप जाए.  उसने पहले तो पांचवें माले की छत पर खड़े होकर खुद को आग लगाई और फिर वहां से नीचे बर्फ के ढेर पर कूद गया.


जब इंसानी खून से रिझाया गया देवताओं को


मस्ती-मजे के लिए कुछ डिफरेंट करना सही है लेकिन खतरों के खिलाड़ी कहलवाने के लिए अपनी जान की बाजी लगते रहने जैसी हॉबीज कहीं सच में आपको जिंदगी से दूर ही ना ले जाए कम से कम इस बात का ध्यान तो रखना ही चाहिए.


एलियन की कहानी कोई कल्पना नहीं है

एक शहर असली जलपरियों का

उसके सामने आते ही लोग सब कुछ भूल जाते हैं

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh