Menu
blogid : 7629 postid : 744236

इंसान नहीं मिला तो बेचारा कढ़ाई निगल गया, देखिए एक अजगर की भूख का आलम और उसके आफ्टर इफेक्ट्स

देखते ही देखते वह एक जिन्दा इंसान को निगल जाता है. अपने शिकार को वह खुद से बचने का एक भी मौका नहीं देता. पेट की भूख को शांत करने के लिए वह कुछ भी कर सकता है, किसी भी हद से गुजर सकता है लेकिन इस बार उसने एक इंसान को नहीं निगला और जिसे निगला वह उसे अब तक परेशान किए हुए है.


यूं तो नेट पर पाइथन की कई तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें से कुछ झूठी तो कुछ वास्तविक होती हैं लेकिन ये जो तस्वीर आपके सामने हैं ये एशिया में मौजूद कुछ चुनिंदा पाइथनों में से एक की है जो एक कढ़ाई को निगलने के बाद बहुत पछता रहा है.


python


ट्विटर पर पोस्ट इस इमेज को देखकर लगता है कि पाइथन के खाने की कोई चॉइस नहीं है. शायद उसे पता ही नहीं कि उसे क्या खाना चाहिए और क्या नहीं. इस तस्वीर को जिसने भी देखा सभी को ये लगा कि ये किसी आर्टिस्ट की कारीगरी है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सभी का कहना था कि यह थाइ कलाकार की काबीलियत का नमूना है.

python


लेकिन अगर ये पाइथन असली है तो एक बात तो माननी पड़ेगी कि जिन्दा इंसान से लेकर बड़े से बड़ा जानवर निगल जाने वाले पाइथन के जबड़ों और उसके दांतों के पैनेपन की बहुत तारीफें की जाती हैं लेकिन मेटल को पचा पाना उसके बस की भी बात नहीं है.


Read More:

आश्चर्यजनक समानताएं थीं श्रीकृष्ण और ईसा मसीह के जीवन में, क्या आप जानना चाहेंगे?

रात का अंधेरा, सुनसान रास्ता और एक दहशत से भरा मजाक…क्या हुआ उनका जिन्होंने देखा वो खौफनाक चेहरा!!

इसका एक वार आपको मौत के घाट उतारने के लिए काफी है, जानिए 14,000 दांतों वाले इस जीव की हकीकत


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh