Menu
blogid : 7629 postid : 758636

इंसानी फितरत वाले इस जीव को जिसने भी देखा देखता ही रह गया….क्या आप भी देखना चाहते हैं इसकी मजेदार आदतें

ये बात तो सभी जानते हैं कि इंसानी जीवन के विकास के डोर उसके पूर्वजों, यानि बंदर से जुड़ी हुई है. वैज्ञानिक भी इस बात को कबूल कर चुके हैं कि आज का मनुष्य पहले बंदर की तरह दिखता और दो पैरों  पर नहीं बल्कि अपने दोनों हाथ और दोनों पैरों की सहायता से चलता था. इंसान पहले बंदर था, निरंतर चलने वाली विकास की बयार ने जिसे मानव बना दिया. लेकिन आज जो तस्वीरें हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो ये साफ दिखाती हैं कि जहां पहले इंसान बंदर हुआ करता था वहीं आज एक बंदर ऐसा भी है जिसने इंसान की फितरत अपना ली है. अरे नहीं, नहीं वो सेल्फिश या अत्याचारी नहीं बल्कि उसने अपने रहने और खाने-पीने ढंग को मानव जैसा बना लिया है:



पेशे से रिक्शा पर सामान ढोने वाले राजेन्द्र शुक्ला का जीवन तो सामान्य है लेकिन उनके पास एक असामान्य साथी है जो हमेशा उनके साथ रहता है. यह साथी है उनका प्यारा बंदर




दोनों साथ काम पर जाते हैं और जब आराम का टाइम आता है तो दोनों आराम भी साथ में ही करते हैं.


monkey



कड़ी धूप और गर्मी का मौसम है, थकावट तो हो ही जाती है. प्यास लगती है तो राजेन्द्र अपने प्यारे दोस्त को अपने हाथों से पानी भी पिलाते हैं.

monkey



भूख लगे तो बिस्किट भी उसके लिए रखते हैं.

monkey


जब पानी और बिस्किट से उनका दोस्त बोर हो जाता है तो उसके लिए जूस का इंतजाम किया जाता है.




Read: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज़ है हनुमान जी का यह मंदिर, जानिए खासियत


राजेन्द्र शुक्ला के इस प्यारे से दोस्त को गली-मोहल्ले के बच्चे बहुत पसंद करते हैं


monkey


Read:

खत के जरिए उस मासूम ने कुछ ऐसा मांग लिया जिसे गूगल भी मना नहीं कर पाया, पढ़ें सबसे बड़े सर्च इंजन की दरियादिली की कहानी

इंसान को हैवान बनते देर नहीं लगती, देखिए ऐसा मार्मिक वीडियो जो इंसानियत से विश्वास उठाने पर मजबूर कर देगा

पापियों का संहार करने आए हैं हनुमान! कलियुग में यह चमत्कार आपको हैरान कर देगा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh