Menu
blogid : 7629 postid : 1292927

नोट बंदी से इस रेड लाइट एरिया में रौनक, 48 घंटे में कमाएं 55 लाख

500, 1000 के नोट बंदी के फैसले के बाद पूरे देश में हलचल है. जहां एक तरफ आम आदमी लंबी कतार में खड़े होकर बैंक का चक्कर लगा रहा है, वहीं दूसरी ओर कालाबाजारी का धंधा करने वाले अपने पैसों को ठिकाने लगा रहे हैं.  दरअसल माना जा रहा है कि रेलवे में टिकट बुक कराने के जरिए लोग 500-1000 रुपये के नोट खपा रहे हैं और वेटिंग टिकट बुक करा रहे हैं और बाद में कैसिंल भी करा रहे हैं. खबरों के मुताबिक लोग कालेधन को टिकट सफेद करने के कोशिश कर रहे थे.


red light

एक अन्य खबर के तहत एशिया का सबसे बड़ा रेड लाइट एरिया कोलकाता के सोनागाछी में लोग 500 और 1000 के पुराने नोट खपा रहे हैं. दरबार महिला समन्वय समिति की मेंटोर भारती के अनुसार, “नोट बंदी के बाद भी मेरी लड़कियां 500 और 1000 के नोट ले रही हैं, लेकिन वह ग्राहक को यह भी बता रही हैं कि ये नोट एक हफ्ते के बाद नहीं लिया जाएगा.” वह आगे कहती हैं कि “जो लड़कियां 300 या 400 लेती हैं उन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उनके लिए गुजारा करना संभव नहीं होता.” भारती के मुताबिक, अगर सेक्स वर्कर 500 और 1000 के नोट लेने से मना करती हैंं तो उनके पास कोई ग्राहक नहीं आएगा.


एक सेक्स वर्कर रेखा कहती हैं, “हमारे पास दरबार और उशा बैंक है और उन्होंने विश्वास दिलाया है कि हमारे पैसे बर्बाद नहीं होंगे. आपको बता दें, पिछले दो दिन में सोनागाछी के सेक्स वर्कर ने उशा कॉपरेटिव बैंक में 55 लाख रुपए जमा किये…Next


Read More:

भारत में है धरती का सबसे महंगा घर, कीमत 67035000000 रुपए

इस लड़की ने उड़ा रखी है पुलिस और राष्ट्रपति की नींद, जानें क्या है वजह

MLA ने बांटे 500 और 1000 के नोटो की गड्डियां, लोग हुए हैरान

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh