Menu
blogid : 7629 postid : 1230

पिछले जन्म की यादें क्या आपको भी परेशान करती हैं?

reincarnationऐसा माना जाता है कि जब किसी की मौत डूबने या फिर जलने से होती है तो पानी या फिर आग से उसका डर आने वाले हर जन्म में बरकरार रहता है. नहीं तो क्यों ऐसा होता है कि जब कोई व्यक्ति बिना किसी वजह या कारण के आग, ऊंचाई, पानी या फिर अंधेरी जगह से इस कदर डरने लगे कि अपने आप बिल्कुल असहाय ही समझ बैठता है और खुद को उस जगह से बचाने या बाहर आने की बजाय अपनी मौत का इंतजार करने के लिए खड़ा हो जाता है.

Read – वीरान घर में भटकती है मधुबाला की रूह


भले ही आप पूर्व जन्म जैसी बातों को दकियानूसी मानकर इन्हें मात्र एक मनोरंजन का ही साधन क्यों ना मानते हों लेकिन यह सच है कि अगर वर्तमान जीवन में कुछ ऐसी बातें या चीजें हैं जो आपको परेशान कर रही हैं तो आप मेडिटेशन या किसी विशेषज्ञ की सहायता से अपने पूर्व जन्म में जाकर उन सभी यादों से छुटकारा पा सकते हैं जो आज भी आपको सहज रूप से जीने नहीं दे रही हैं.

Read – उसे आज भी वह औरत दिखाई देती है….

स्प्रिचुएल साइंटिस्ट डॉ. न्यूटन और डॉ. लक्ष्मी के अनुसार जब तक हम खुद मेडिटेशन नहीं करते तब तक हमें किसी भी सवाल का जवाब नहीं मिल सकता. हम इस बात को समझ सकते हैं कि जिन चीजों से हम परेशान हैं, उनके साथ सहज नहीं है य फिर घृणा करते हैं उनका संबंध हमारे पूर्व जन्म से है. हम उस घृणा का कारण समझकर अपनी परेशानियों को हल कर सकते हैं.

Read – कब्रों से निकालकर क्यों सजाते हैं मुर्दों को !!


इतना ही नहीं डॉक्टर न्यूटन का तो यह भी कहना है कि उन्होंने कई लोगों को पूर्व जन्म की स्मृतियों में ले जाकर उनकी परेशानियों का हल ढूंढ़ा है और मेडिटेशन की सहायता से हम उन उद्देश्यों से भी परिचित हो सकते हैं जो पिछले जन्म में किसी वजह से सफल नहीं हो पाए.


डॉ. न्यूटन ने दावा किया है कि पिछले जन्म में वे एक बुद्धिस्ट थे और तक्षशिला यूनिवर्सिटी में बतौर शिक्षक काम करते थे. उनके अनुसार अपने पूर्व जन्म में उनका उद्देश्य केवल विज्ञान और आत्मा के असल स्वरूप से लोगों को परिचित करवाना था. अपने पूर्व जन्म के बारे में यह सब बातें डॉ. न्यूटन ने मेडिटेशन के जरिए जानी है.


डॉ. न्यूटन की पत्नी लक्ष्मी न्यूटन के अनुसार वे वर्ष 2014 तक आंध्र-प्रदेश में एक लाइफ साइंस और स्प्रिचुएलिटी पर डिग्री देने वाली यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रहे हैं, जिसमें पास्ट लाइफ रिग्रेशन, मेडिटेशन और स्प्रिचुएलिटी का प्रशिक्षण दिया जाएगा.


अगर आपको इस संबंध में या पूर्व जन्म तक पहुंचने से जुड़े इस खुलासे पर थोड़ा सा भी संदेह है तो हम आपको बता दें कि डॉ. मुलैया नाम की एक महिला ने यह दावा किया है कि पास्ट लाइफ हीलिंग की वजह से वह उनका और उनके पति के संबंध बहुत अच्छा हो गए हैं जबकि पहले उनके संबंध बहुत खराब थे, वह एक दूसरे के साथ रहना भी नहीं चाहते थे.


Read – क्या अब भी आप यहीं कहेंगे कि आत्माएं नहीं होती

जब रावण को बांधा गया घोड़ों के बीच

जरूरी नहीं जो दिखाई ना दें वो है ही नहीं


Image Courtesy – Google

Tags : reincarnation, mysterious stories, पूर्व जन्म, पुन: जन्म, भूत-प्रेत, fear, marriage relations

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh