Menu
blogid : 7629 postid : 1220933

7 साल की लड़की को किया था प्रपोज, आज है इस देश का राजा

‘राजा को रानी से प्यार हो गया’….ये मशहूर गाना तो आपने जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी राजा और रानी की असली प्रेम कहानी सुनी है, शायह नहीं सुनी होगी. आज हम आपको भूटान के राजा और रानी की प्रेम कहानी बताएंगे, एक ऐसी कहानी जो अपने आप में बेहद अलग और दिलचस्प है.


King Queen


भूटान के राजा सबसे कम उम्र में बने राजा


royal couple



पत्नी से 10 साल बड़े हैं राजा

वांगचुक और उनकी पत्नी जेत्सुन पेमा के बीच 10 साल का अंतर है. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब वांगचुक 17 साल के थे और पेमा 7 साल की थी, तभी दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. दोनों की पहली मुलाकात थिंफू में एक फैमिली पिकनिक के दौरान हुई थी.


bhutan couple

Read: इस देश का राजा है यह व्यक्ति, पका रहा है सबके लिए खाना


राजकुमार के तौर पर किया था प्रेम का इजहार




राजकुमार होते हुए भी खुलेआम करते थे प्रेम का इजहार

एक राजकुमार और राजघराने से होने के नाते वांगचुक को कई सारी चीजों का ध्यान रखना पड़ता था, लेकिन उन्होंने अपने प्यार को हर नियमों से दूर रखा. विदेश में पढ़ाई के दौरान भी वो सार्वजनिक रूप से अपने प्यार का इजहार करने में झिझकते नहीं थे.


bhtan royal


Read: सीक्रेट लव स्टोरी: साक्षी नहीं रांची की इस लड़की को मान चुके थे धोनी हमसफर


2011 में हुए एक दूसरे के

2011 में दोनों ने जब विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर ली, उसके बाद दोनों विवाह के बंधन में बंध गए. आज शादी को 4 साल हो गए हैंं लेकिन दोनों के बीच प्यार कम नहीं हुआ है. पेमा अपने पति की तरह ही लोगों के बीच जाकर उनकी परेशानियों को सुनती हैं और उनकी मदद करती हैं. वांगचुक जब भी पत्नी के साथ होते हैं, उनका हाथ थामे रहते हैं. दोनों का यूं हाथों में हाथ थामे चलना अब भूटान में ट्रेंड बन चुका है. अब हर कपल एक-दूसरे के साथ ऐसे ही चलता है.





पत्नी के लिए बदले कई नियम

एक ओर जहां भूटान में एक से अधिक पत्नी रखने पर कोई मनाही नहीं है वहीं वांगचुक पहले ही ये घोषणा कर चुके हैं कि वो पेमा के अलावा कभी किसी दूसरी महिला से शादी नहीं करेंगे. भूटान के राजा कितने रोमांटिक हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक राजा होते हुए अपनी पत्नी को सार्वजनिक रूप से चूमकर प्यार का इजहार किया था. ये खास इसलिए है क्योंकि भूटान के इतिहास में पहली बार किसी राजा ने ऐसा किया था.


king-bhutan-


इस प्रेम कहानी को पढ़ने के बाद वाकई राजा और रानी की प्रेम कहानियों पर भरोसा करने का मन कर रहा है. आपको जानकर खुशी होगी कि हाल ही में इस खूबसूरत कपल को एक बच्चा भी हुआ है. इस कपल को भूटान में आदर्श कपल के तौर पर देखा जाता है…Next



Read More:

साहिबा-मिर्जा की प्रेम कहानी में आखिर साहिबा को क्यों कहा जाता है धोखेबाज

अनुष्का-विराट की लव स्टोरी शुरू हुई थी इस विज्ञापन से

फोन उठाते ही क्यों बोलते हैं ‘हैलो’, इतिहास की इस लव स्टोरी में छिपी है वजह


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh