Menu
blogid : 7629 postid : 1011

क्या आप करना चाहेंगे ऐसे काम?

sanitationअगर आपको लगता है कि आप जो काम करते हैं वह खराब है या आप इस काम से ऊब गए हैं तो एक बार फिर सोच लीजिए. दुनिया में यूं तो कई काम होते हैं जिन्हें करने का दम हर किसी में नहीं होता लेकिन कुछ काम के लिए पैसा इतना मिलता है कि इंसान सब भूल सिर्फ काम करने में ही भलाई समझता है. अब भला नाली या गटर साफ करने वालों को ही ले लें बेचारे कितना बुरा काम हंसते-हंसते कर लेते हैं लेकिन जब बात पढ़े-लिखे लोगों की आती है तो सोचिए क्या वह ऐसा काम करेंगे?

तो चलिए चलते हैं एक ऐसे सफर पर जहां आप महसूस करेंगे दुनिया के सबसे गंदे कामों को.


ऐलिफैंट शिट इंस्पेक्टर

हाथी सबको अच्छे लगते हैं लेकिन शायद यह हाथी एक शिट इंस्पेक्टर को सही ना लगे. अगर हाथी को सही समय पर मल नहीं आ रहा होता है तो शिट इंस्पेक्टर को हाथी की गुदा के अंदर जाकर उसे निकालना होता है और उसकी जांच करनी होती है.


जानवरों का गर्भ परीक्षण करना

जानवरों के बच्चे कितने प्यारे होते हैं ना? लेकिन यह गर्भ में हैं या नहीं इसका पता लगाने की विधि बेहद घिनौनी है. यूं तो यह प्रकिया बेहद आसान होती है और पशु पालक इसे स्वयं करते हैं लेकिन यह आम आदमियों को देखने में बहुत घिनौना लगता है. इंसानों के केस में आप किसी मशीन के द्वारा गर्भ का पता लगा सकते हैं लेकिन जानवरों के गर्भ का पता स्वयं हाथ डालकर लगाया जाता है.


मरे हुए जानवरों को हटाना

कभी रेलवे पटरियों के किनारे चलते हुए आपको सड़े हुए मांस की महक आई है या सड़क पर आपने किसी जानवर को मरा हुआ देखा है. सड़क पर या यूं ही आवारा जानवर जब मरते हैं तो कोई जल्दी उन्हें उठाकर नहीं ले जाता, नतीजन उनका मांस सड़कर बदबू देने लगता है. ऐसे में इन जानवरों को  हटाने के लिए विशेष लोग होते हैं जिनका काम ही इन्हें हटाना है.


म्यूजिम में रखे जाने वाले पशुओं की लाश साफ करना

आप जब भी किसी भी जानवरों के म्यूजिम में जाते हैं तो वहां कई जानवरों को बंद देखते होंगे जिनका मृत शव देखने और परीक्षण के काम आता है. इन शवों को देखना तो सही है लेकिन अगर आपको इन्हें साफ करने का काम दिया जाए तो सोचें कितना गंदा और घिनौना होगा यह काम.


ऊंची इमारतों की खिड़कियां साफ करना

बड़ी-बड़ी इमारतों में लगे शीशे अकसर कितने प्यारे लगते हैं लेकिन इन शीशों को साफ करना एक बेहद जटिल और मुश्किल काम है. बहुमंजिली इमारतों के बाहर एक पतली रस्सी के भरोसे खुद को लटकाकर खिड़कियां साफ करना बेहद जोखिमभरा काम है.


गटर साफ करना

इससे खराब और गंदा काम शायद ही आपको दूसरा कोई लगे. घर का सारा मलबा, कचरा, मल मूत्र आदि हम जिस नाली में बहा देते हैं वह आगे जाकर किसी गटर से होकर गुजरता है. कभी कभी जब गटर में मलबा फंस जाता है तो किसी इंसान को खुद अंदर जाकर इसे साफ करना पड़ता है. यह गटर धरती पर बने किसी नरक से कम नहीं होते. यूं तो गटर साफ करने के लिए कई मशीनें हैं लेकिन भारत समेत कई देशों में आज भी यह इंसानी हाथों से ही होता है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh