Menu
blogid : 7629 postid : 1125201

खुल गया है सांता विश्वविद्यालय, नामांकन के लिए इच्छुक छात्र आवेदन करें

लाल सूट पहनने वाला सांता का काम इतना आसान नहीं होता है, जितना आपको लगता है. यदि यह काम इतना ही आसान होता तो, उनके लिए एक यूनिवर्सिटी नहीं होती. हम भारतीयों के लिए यह खबर थोड़ा अचरज भरा इसलिए भी है क्योंकि यहां तो सामान्य पाठ्यक्रम के लिए यूनिवर्सिटी कम पड़ती है और ऐसे में सांता के लिए यूनिवर्सिटी कहां से खोला जाए. इस यूनिवर्सिटी में सांता को पेशेवर बनाया जाता है और पेशेवर सांता अपने काम को बेहद गंभीरता से करते हैं. यदि आप भी सांता बनकर लोगों को खुश करना चाहते हैं तो इस यूनिवर्सिटी को जानना जरूरी है.


1449710306-0


जी हां, सांता के इस विश्वविद्यालय में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम होता है. यह प्रशिक्षण प्रत्येक गर्मियों के मौसम में होता है. सांता विश्वविद्यालय कोलोराडो नामक शहर में स्थित है. संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी रूथ रॉसक्विस्ट का कहना है कि विश्वविद्यालय में हम सांता के सभी पहलुओं पर गंभीरता से बात करते हैं और उन्हें प्रशिक्षित करते हैं. इस विश्वविद्यालय से अब तक 3200 सांता पेशेवर होकर निकल चुके हैं.


Read: गवर्मेंट स्कूल का यह छात्र अपने इस मांग के लिए बैठा भूख हड़ताल पर


आनंदप्रद तरीके से इस विश्वविद्यालय में बताया जाता है.



maxresdefault


Read:समय पर स्कूल पहुंचने के लिए हर रोज तैरकर नदी पार करता है यह अध्यापक


सांता विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए इच्छुक लोगों की संख्या बहुत होती है. विश्वविद्यालय में चयन के समय कई बातों का ध्यान रखा जाता है. नामांकन के लिए इच्छुक लोगों में ज्यादातर संख्या अभिनेताओं, स्कूल शिक्षक, खिलौना बनाने वाले, बच्चों के सलाहकार आदि होते हैं. इसके साथ यह भी ध्यान रखा जाता है कि सांता को कई स्थानीय भाषाओं की जानकारी और तरह-तरह से आवाज निकालने की क्षमता होनी चाहिए.Next…



Read more:

इस अनोखे स्कूल में शिष्यों को आईफोन रखने की है छूट, मगर टीवी पर है बैन

हाई स्कूल पास करते-करते लग गए 93 साल…आंखों से छलकी खुशी

इस नामी स्कूल में लड़के-लड़कियों को दी गई एक मीटर दूरी रखने की सख्त हिदायत

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh