Menu
blogid : 7629 postid : 734371

सेक्स की राह पर चलाकर शैतान के करीब ले जाता है ये रहस्यमयी धर्म

धर्म और इंसान का रिश्ता भी अजीब है. एक के बिना दूसरे का तो जैसे कोई अस्तित्व ही नहीं है, एक-दूसरे के साथ के बिना दोनों के होने का उद्देश्य पूरा नहीं होता. यही वजह है कि भले ही इंसान अलग-अलग धर्मों का पालन क्यों ना करता हो लेकिन वह किसी ना किसी रूप में धर्म का पालन जरूर करता है. इंसान को सही मार्ग पर चलाना, उसे संयम में रखना धर्म का पहला कर्तव्य होता है लेकिन उस धर्म का क्या जो मानव को संयम नहीं सेक्स की राह पर चलाकर शैतान के करीब ले जाता है. इस धर्म को अपनाने वाले लोग अपने परिवार और अपने आप से इतनी दूर चले जाते हैं कि वापस आने का उनके पास कोई रास्ता तक नहीं रहता. इस अजीबोगरीब धर्म का नाम है साइंटोलॉजी.

scientology 1


क्या है साइंटोलॉजी

वर्ष 1955 में एल. रॉन हबॉर्ड ने साइंटोलॉजी की खोज की थी. इसे तकनीक कह लीजिए, विज्ञान या फिर धर्म लेकिन साइंटोलॉजी का अनुसरण करने से व्यक्ति अपनी आए दिन की परेशानियों से मुक्ति पा लेता है. उसे ना तो नौकरी की फिक्र सताती है, ना बच्चों की और सफलता और असफलता के भेद से भी वह मुक्त हो जाता है. यहां तक कि वह इस फिक्र को भी पीछे छोड़ देते हैं कि उनके वास्तविक हालात कैसे हैं. साइंटोलॉजी का अनुसरण करने वाले लोगों का सिद्धांत इलेक्ट्रोसाइकोमीटर या ई-मीटर नामक एक विशिष्ट यंत्र से जुड़ा है, जो आत्मा, रूह, दिमाग और इंसानी भावनाओं तक को माप सकता है, उसका आंकलन कर सकता है.

scientology 2


उल्लेखनीय है कि साइंटोलॉजी में 30 साल तक के लोगों को शामिल किया जाता है और जिन बच्चों को साइंटोलॉजी की शिक्षा प्रदान करने के लिए भेजा जाता है उन्हें एक मिलिट्री बूटकैंप की तरह रहना पड़ता है. जहां ई-मीटर के जरिए उनके शरीर में बहुत ही हल्का बिजली का करंट दौड़ाया जाता है और फिर उनसे क्या आपको लगता है कि आप बड़े होकर पागल हो सकते हैं? क्या आपका कोई सीक्रेट है? क्या आपने कभी जासूसी की है? क्या आपको कोई पागल लगता है? क्या आपको अपने मां-बाप पर कभी शर्म आई, आदि जैसे अजीबोगरीब सवाल पूछे जाते हैं. साइंटोलॉजी के पूर्व सदस्यों का कहना है कि इस संप्रदाय में शामिल होने वाले लोगों को सी ऑर्गनाइजेशन नामक एक संस्था में रखा जाता है, जहां उन्हें अपने परिवार, दोस्तों और करीबियों से दूर रखा जाता है और उन्हें उनसे संपर्क साधने की भी मनाही होती है. साइंटोलॉजी चर्च के अनुसार परिवार से दूर रहने के बाद लोग आत्मिक और शारीरिक तौर पर शुद्ध हो जाते हैं लेकिन इस संप्रदाय के बहुत से ऐसे पूर्व सदस्य हैं जो इसे मात्र अंधविश्वास मानते हैं.

एक शहर असली जलपरियों का

scientology 3


साइंटोलॉजी धर्म के फेमस अनुयायी

1. फेमस हॉलिवुड स्टार टॉम क्रूज इस धर्म के बहुत बड़े अनुयायी हैं. यहां तक कि वह अपनी और केटी होम्स की 6 वर्षीय बेटी सूरी को भी साइंटोलॉजी चर्च में भेजना चाहते थे. अपनी बेटी को बचाने के लिए ही केटी होम्स ने अपने पति से तलाक लिया. लेकिन उनका कहना था कि बेटी को ना भेजने का निर्णय लेने के बाद और तलाक लेने से पहले की अवधि में जब वह अपने पति से अलग रहने चली गई थीं तो इस बीच साइंटोलॉजी चर्च से जुड़े लोग उन पर नजर रखते और उनका पीछा किया करते थे. वह हर समय केटी और सूरी के आसपास होते थे.

scientology

2. लोकप्रिय हॉलिवुड गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज और उनके गायक पति साइंटोलॉजी के अनुयायी हैं और इस धर्म के अनुयायी यह मानते हैं कि अस्पताल का माहौल और डॉक्टरों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बच्चे के भविष्य के लिए ठीक नहीं हैं. इसीलिए उन्होंने बिना किसी दवाई के सहारे प्राकृतिक प्रसव पीड़ा को महसूस किया था.



हिटलर का पुनर्जन्म हो चुका है कुत्ते के रूप में

आत्माओं का सच बहुत डरावना होता है

एक रहस्यमय जगह जहां से कोई लौटकर नहीं आ पाता

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh