Menu
blogid : 7629 postid : 824778

ये सेल्फी जो 2014 में लोगों के सिर चढ़ कर बोली

तस्वीरें यादों की धरोहर होती है. स्मार्टफोन के बढ़ते चलन के कारण तस्वीरों को खींचना और उसे सहेज कर रखना सरल हो गया है. आज हर किसी पर सेल्फी का ख़ुमार चढ़ा हुआ है. क्या छात्र, क्या नेता, क्या खिलाड़ी और क्या फिल्मी अभिनेता! सेल्फी नाम के दो अक्षरों वाले इस शब्द ने पूरे विश्व को लगभग जोड़-सा दिया है. भारतीयों में सेल्फी का ख़ुमार कम नहीं है. तो आइए देखते हैं इस साल के टॉप भारतीय सेल्फी को जो बहुत प्रसिद्ध हुए.


कमल-मोदी, मोदी-कमल सेल्फी




kamal



अहमदाबाद में वोट देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाखों युवाओं की तर्ज पर सेल्फी ली. इस सेल्फी में नरेंद्र मोदी और भाजपा के चुनाव-चिह्न कमल को लोगों ने देखा. सोशल मीडिया पर इस सेल्फी के आते ही राजनीतिक बहस छिड़ गई थी.


Read: यह हसीनाएं पढ़ाएंगी प्रेम का पहला पाठ


बॉलीवुड-हॉलीवुड सेल्फी




bolly



बॉलीवुड का ऑस्कर समझे जाने वाले आइफा 2014 समारोह पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में सम्पन्न हुआ. इसमें बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड अभिनेताओं की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही. हॉलीवुड के सितारे केविन स्पेसे और जॉन ट्रैवोल्टा की बॉलीवुड सितारों के साथ ली गई ये सेल्फी बहुत कुछ कहती है! इस समारोह को रिकॉर्ड-तोड़ सेल्फी खींचे जाने  के कारण याद रखा जाएगा.



हस्ताक्षरित सेल्फी





abbot



मेलबॉर्न क्रिकेट मैदान पर नरेंद्र मोदी ने अपने आस्ट्रेलियाई समकक्ष टोनी एबॉट के साथ अपने और उनके हस्ताक्षर युक्त सेल्फी ली. इससे यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि नेता भी अब रोज विकसित होती नई प्रौद्योगिकी के साथ मिलकर कदमताल करने को तैयार हैं.



दिग्गजों की सेल्फी


cricket



लॉर्डस क्रिकेट मैदान के 200 वर्ष पूरे होने पर क्रिकेट खिलाड़ियों ने वहाँ एक क्रिकेट मैच खेला. अंतिम मैच से पहले रात्रि-भोज के समय विश्व के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने सेल्फी ली. एडम गिलक्रिस्ट के ट्वीटर खाते पर पोस्ट की गई यह सेल्फी क्रिकेट जगत के लिए हमेशा यादगार रहेगी.


Read: सचिन तेंदुलकर के अद्भुत रिकॉर्ड



बड़े बच्चन की नीली सेल्फी




ab


बॉलीवुड अभिनेताओं की सेल्फी में एक सेल्फी जो 2014 में चर्चा का विषय बनी, वह थी अमिताभ बच्चन की सेल्फी. लोकसभा चुनावों में अपने मत के दान के बाद अमिताभ ने अपनी सेल्फी पोस्ट की. Next….







Read more:

‘टाइम्स रीडर्स पोल’ का ख़िताब यूँ ही नहीं जीता मोदी ने…. तस्वीरों में देखें कैसी दीवानगी है मोदी के लिए

क्यों अमिताभ बच्चन को लेना पड़ा प्रधानमंत्री के सिफ़ारिशी ख़त का सहारा

केबीसी और अमिताभ बच्चन को किन्नरों को करोड़पति बनाने के लिए मजबूर कर दिया एक पड़ोसी ने, जानिए ऐसा कौन है वह खास पड़ोसी जिसके सामने झुक गए अमिताभ


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh