Menu
blogid : 7629 postid : 1324066

आपके चहेते ‘शक्तिमान’ के ये मशहूर सितारे अब हैं कहां

90 के दशक में एक ऐसा टीवी सीरियल था, जो बच्चों ही नहीं बल्कि बड़ों का भी पसंदीदा सीरियल बन चुका था. ‘शक्तिमान’ भारत का पहला सुपरहीरो भी माना जाता है. करीब 520 एपिसोड वाले इस सीरियल के बारे में कहा जाता है उन दिनों इसकी टीआरपी इतनी ज्यादा थी, जो आजकल के टीवी सीरियल के लिए छू पाना बहुत मुश्किल है.


shaktiman 4

फिलहाल ‘शक्तिमान’ टीवी से ऑफ एयर हो चुका है, लेकिन पिछले दिनों ‘शक्तिमान’ की वापसी से जुड़ी खबरें मीडिया की सुर्खियां बनी हुई थी. ‘शक्तिमान’ की वापसी हो सकेगी या नहीं ये तो वक्त बताएगा, लेकिन आज से करीब 15 साल पहले आने वाले इस सीरियल के किरदार आजकल कहां है और क्या कर रहे हैं. डालते हैं इसपर एक नजर.


मुकेश खन्ना (शक्तिमान)


shakti 3


‘शक्तिमान’ के अलावा ‘महाभारत’ के भीष्म के रूप में मुकेश खन्ना को नई पहचान मिली. शक्तिमान के बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया. ‘प्यार का दर्द मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’, ‘मर्यादा’, ‘कल हमारा है’ सीरियल्स में काम किया. 58 की उम्र पार कर चुके मुकेश पिछले साल ‘वारिस’ टीवी सीरियल में नजर आए थे.


वैष्णवी (गीता विश्वास)


shakti 2


‘शक्तिमान’ सीरियल की ये खूबसूरत रिपोर्टर बेशक आज 42 साल की हो चुकी हैं, लेकिन पहले जितनी ही खूबसूरत हैं. वैष्णवी अब मुख्य नायिका के तौर पर नहीं बल्कि सास और मां के रोल में नजर आती हैं. ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘भास्कर भारती’, ‘ससुराल गेंदा फूल’ जैसी टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं वैष्णवी फिलहाल ‘दिल से दिल तक’ टीवी सीरियल में काम कर रही हैं.


सुरेंद्र पाल (किलविष)


shakti 6


किलविश का किरदार निभाने वाले सुरेंद्र पाल 62 साल के हो चुके हैं. वो आजकल ‘जाना ना दिल से दूर’ टीवी सीरियल में काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों के निर्माण में भी हाथ बढ़ाया है. ‘सूर्यपुत्र कर्ण’,’सिया के राम’, ‘चाणक्य’ जैसे धार्मिक टीवी सीरियल्स के अलावा सुरेंद्र ने 2016 में अक्षय की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ में भी काम किया था.


टॉम अल्टर (महागुरू)

shakti 5


‘शक्तिमान’ को सही राह दिखाने वाले महागुरू का रोल निभाया था टॉम ऑल्टर ने. अब वो 65 साल के हो चुके हैं. टॉम टीवी सीरियल्स नहीं बल्कि मलयालम, मराठी फिल्मों के अलावा कई हॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहे हैं. कभी-कभी टॉम कुछ टीवी सीरियल्स में भी नजर आ जाते हैं.


ललित परिमू (डॉक्टर जयकाल)

shakti 1


‘पावर’ तकिया कलाम बोलने वाले डॉ जैकॉल सीरियल के सबसे दिलचस्प किरदार थे. हमेशा नए-नए अविष्कार करके शक्तिमान की नाक में दम करना उनका सबसे फेवरेट काम था. 52 साल के ललित ‘हैदर’, ‘एजेंट विनोद’ जैसे फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिलहाल वो 2013 के बाद किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आए.



अश्विनी कालसेकर (शलाका बिल्ली)


shakti 4


‘शक्तिमान’ को परेशान करने वाली काली बिल्ली शलाका के रोल में थीं अश्विनी कालसेकर. अश्विनी कई जाने माने धारावाहिकों और फिल्मों का हिस्सा रही हैं. टीवी सीरियल ‘इतना करो न मुझे प्यार’ में काम करने के बाद उन्होंने 2016 में अदालत सीजन-2 में काम किया था. 45 साल की उम्र में भी वो काफी एक्टिव हैं…Next



Read More :

15 साल की उम्र में बनी थी सीता, अब ऐसी दिखती हैं दीपिका

बैडमिंटन प्लेयर थी टीवी सीरियल की राजकुमारी चंद्रकांता, 25 साल बाद दिखती है ऐसी

महज 15 साल की उम्र में की शादी, जानें राखी के जीवन के कुछ राज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh