Menu
blogid : 7629 postid : 724580

स्ट्रैंज! इस डॉयग्नोस्टिक सेंटर में हर तरह की बीमारियों का पता चखकर लगाया जाता है

ये पीआईएल (याचिका) आपने डाल रखी है. जी जनाब – अपील को एपल लिख रखा है – इसके अंदर प्रॉसिक्यूशन को प्रॉस्टिट्यूशन लिख रखा है. ऊपर की लाइन पढ़कर आप समझ गए होंगे कि यह डायलॉग किस फिल्म का है. नहीं पता! कोई बात नहीं, ज्यादा दिमाग पर जोर मत दीजिए, हम ही बता देते हैं. यह पॉपुलर डायलॉग 2013 में आई फिल्म “जॉली एलएलबी” का है जिसमें एक जज (सौरभ शुक्ला) एक साधारण से वकील-जॉली (अरशद वारसी) की स्पेलिंग मिस्टेक को जग जाहिर करता है.


ये तो हुई फिल्म की बात पर असल जिंदगी में भी जॉली जैसे कई समझदार लोग हैं जो अपने ही द्वारा क्रिएट किए गए स्पेलिंग का इस्तेमाल करके अपने साथ-साथ दूसरों के लिए भी हंसी-मजाक का पात्र बनते हैं. आइए ऐसे ही समझदार लोगों की कुछ स्पेलिंग की गलतियों पर नजर डालते हैं.


1. ये तो सुना है कि एल्कोहल से नया साल मनाया जाता है, लेकिन आपने कभी केमिकल वाला नया साल मनाया है? नहीं ना! इस फोटो को देखिए.


chemical


2. कहते हैं कॉनवेंट स्कूलों में सब कुछ इंग्लिश में होता है. वहां बच्चा जल्द ही इंग्लिश सीख लेता है… आप इस फोटो में देखिए किस तरह की इंग्लिश सिखाई जा रही है.


school


3. शायद ही कोई सोना चाहेगा इस बेड-शिट पर. यह तो अच्छे-भले बेडरूम को पाखाना बना देंगे.


bedsheet


4. ये जनाब तो हर तरह की चीज बनाते हैं, जरा कोई इन्हें बताए कि शुज (Shoes) कैसे लिखा जाता है.


all kind of 1


5. यह पढ़कर तो हम जरूर ही सावधान हो जाएंगे भाई.


caution


6. इस जगह तो अधिकतर लोग अपना एक्सिडेंट करवाना चाहेंगे.


accident 1


7. अरे बाप रे! इतनी सारी चीजें बेचते हैं आप, थोड़ी अकल भी अपने लिए खरीद लेते.


dimag


8. संभलकर जनाब! इंसान को तार-तार करने वाला नरभक्षी इसी नाई के सैलून में बैठा है.


child 1


9. जो व्यक्ति इनमें से कुछ चखना चाहता है हाथ खड़े करे…. स्वाद की हम गारंटी लेते हैं.


test


10. यार क्या दिन आ गए हैं, पहनने को जूते नहीं ये जनाव खिला रहे हैं.


foot 1


11. इस किचन में तो केवल वही लोग जा सकते हैं जिन्हें अलाउड हो.


kitchen


12. इस तरह का जूस पीने के लिए विजिट करके भी जाना पड़े तो हमारे करण-अर्जुन जरूर जाएंगे.


juice


13. पड़ोस में शर्मा जी के घर मंडली बैठने वाली है जहां बच्चों द्वारा बनाई शराब परोसी जाएगी.


bear


14. क्या पिला दिया यार कि नशा चढ़ नहीं रहा.


nasha


15. अरे कोई इनके मेन्यू पर बीप लगाए, इनकी बीप रुक ही नहीं रही.


beep


16. फास्ट फूड बेचते-बेचते यह जनाब तो पास्ट में चले गए….. वहां वह फास्ट फूड नहीं पास्ट फूड बेच रहे हैं.


fast food 1


17. जरा संभल के इस टॉयलेट में जाएंगे तो कुछ भी हो सकता है.


toilet


18. यहां दिन में नहीं केवल सुबह और रात को लॉच किया जाता है. क्या? पता नहीं………..


lunch


19. चाइना वाले अगर इसे देख लें तो भारत के साथ एक और युद्ध हो जाए.


china


20. मां के हाथ से बना यह खाना बहुत ही स्वादिष्ट है.


momos


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh