Menu
blogid : 7629 postid : 743761

यहां एक साथ क्या कर रही हैं 50 हजार विचित्र मकड़ियां? देखिए तस्वीरों में मकड़ियों का खौफनाक रूप


घर के किसी कोने से निकलकर अचानक जब वो आपके ऊपर आकर गिर जाए तो आप हैरान होकर चिल्लाते हैं. भले वो आपको नुकसान पहुंचाना चाहती हो या नहीं, लेकिन उसे देखते ही आप डर जाते हैं और खुद से दूर करने के उपाय ढूंढ़ते हैं.



हम बात कर रहे हैं मकड़ियों की जो आमतौर पर आपको अपने आसपास दिख जाती हैं लेकिन ताज्जुब की बात तो यह है कि जिन मकड़ियों को देख आप इतना ज्यादा डरते हैं वह तो इस प्रजाति का सबसे साधारण जीव है. यदि आप नजर घुमाएं तो दुनिया के कोने-कोने में मकड़ियों की ऐसी प्रजातियां पाई जाती हैं जो आपको बेहद डराने व चौकन्ना करने के लिए काफी हैं.


इन अजीबोगरीब प्राणियों में अगर आप भी हैं तो बड़े खुशनसीब हैं…अगर नहीं हैं तो क्या होगा आपका?


image 2

तस्वीर में आप देख सकते हैं इस खास प्रकार की बालदार मकड़ी को. इसकी बनावट व आकृति अपने आप में कुदरत का एक करिश्मा है. मकड़ियों की कुल 800 प्रजातियों को हाल ही में ब्रिटेन में आयोजित की गई एक प्रदर्शनी ‘ब्रिटिश टरेंटयुला सोसाइटी प्रदर्शनी’ में लगाया गया था जहां पर 100 या 200 नहीं बल्कि कुल 50,000 मकड़ियों को लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया था.



इतना ही नहीं यह प्रदर्शनी एक प्रतियोगिता के रूप में लगाई गई थी जहां पर इन सभी मकड़ियों के बीच इनके रंग, रूप व उनकी प्रजाति के हिसाब से बालों के आकार को लेकर तुलना की गई थी. हैरान करने वाली बात तो यह है कि इतनी बड़ी मात्रा में मौजूद इन जीवों में से एक भी मकड़ी गायब नहीं हुई.


Read: कौन है इंसान की शक्ल में पैदा होने वाला यह विचित्र प्राणी?




जिन जीवों से हम इतना डरते हैं उनकी प्रदर्शनी यह संगठन पिछले 29 साल से कर रहा है. सिर्फ इतना ही नहीं यहां आए लोग प्रदर्शनी में मौजूद मकड़ियों, कीड़ों व बिच्छुओं को खरीदते भी हैं. इन जीवों की देख-रेख व अन्य जरूरी बातों को समझने के लिए विशेषज्ञ लोगों को जानकारी भी प्रदान करते हैं.


Read more:

अंधी सिनोपोडा की दास्तां !!

अब मकड़ी के जालों से भी निकलेगा मधुर संगीत !!

हत्यारे की पहचान कराएगा मकड़ी का जाल!!



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh