Menu
blogid : 7629 postid : 1183924

ताजमहल, लाल किला और राष्ट्रपति भवन को बेचने वाल व्यक्ति

नटवरलाल का नाम आपने जरूर सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि शातिर ठगों का प्रयाय बन चुका यह नाम सबसे पहले आखिर किसके लिए इस्तेमाल किया गया था. उस ठग का असली नाम था मिथलेश कुमार श्रीवास्तव जिसका जन्म बिहार के सीवान जिले में हुआ था. इनकी ठगी से टाटा, बिरला अंबानी कोई भी न बचा. उसने ताजमहल, लाल किला, राष्ट्रपति भवन और यहां तक की संसद भवन को भी बेच डाला. वह भी एक बार नहीं बल्कि कई बार.


natwarlal


यह एक ऐसा ठग था जो ठगी के कारनामों के चलते अपने जीवन काल में ही किंवदंती बन गया. एक ऐसा ठग जिसके गांव के लोग इस बात पर गर्व महसूस करते हैं कि वे उनके गांव में पैदा हुए थे. एक ऐसा ठग जिसे देशभर के ठग अपना आदर्श मानते हैं. इस ठग का उपनाम था नटवरलाल जो बाद में हर शातिर ठग के लिए प्रयोग होने लगा. लेकिन भाई असली तो असली होता है ना.


मिथलेश कुमार श्रीवास्तव का जन्म सन 1912 में बंगरा गांव में हुआ था जो बिहार के सीवान जिले में पड़ता है. ठग बनने से पहले वह एक वकील था. नटवरलाल ने अपने जीवनकाल में सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की और उसके 50 से भी अधिक फर्जी नाम थे. वह प्रसिद्ध लोगों के फर्जी हस्ताक्षर करने में भी माहिर था. उसने बड़े-बड़े उद्योगपतियों को चूना लगाया था जिसमें टाटा, बिरला, अंबानी के नाम शामिल है.


नटवरलाल ने नकली चेक और डिमांड ड्राफ्ट देकर कई दुकानदारों से लाखों रुपए ऐंठे. उस पर 100 से अधिक केस दर्ज हुए और उसके पीछे 8 राज्यों की पुलिस पड़ी थी. वह पकड़ा भी गया और उसे 113 साल की जेल की सजा भी हुई लेकिन देश की कोई भी जेल नटवरलाल को रोक नहीं पाई. देश की अलग-अलग जेलों से वह 8 बार भाग निकलने में कामयाब हुआ. 1996 में जब वह आखिरी बार जेल से भागा तो उसकी उम्र 84 साल की थी और वह व्हीलचेयर पर चलता था. उसे पुलिस की निगरानी में इलाज के लिए कानपुर जेल से नई दिल्ली के एम्स अस्पताल में लाया गया था. 24 जून 1996 को नटवारलाल को आखिरी बार देखा गया और उसके बाद पुलिस उसे कभी पकड़ नहीं पाई.


नटवरलाल का जीवन जिस तरह रहस्यमयी रहा उसकी मृत्यु भी उसी तरह रहस्यमयी रही. 2009 में नटवरलाल के वकील ने कोर्ट में अर्जी दायर की कि उनके खिलाफ लंबित 100 से अधिक मामलों को रद्द कर दिया जाए क्योंकि 25 जुलाई 2009 को उनकी मृत्यु हो गई है. हालांकि नटवरलाल के भाई गंगा प्रसाद श्रीवास्तव का कहना है कि नटवरलाल की मृत्यु सन 1996 में ही हो गई थी और उनका रांची में अंतिम संस्कार किया गया था.


नटवरलाल या मिथलेश कुमार श्रीवास्तव के जीवन पर अधारित एक फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ भी बनी जिसमें परेश रावल और इमरान हाशमी ने काम किया है. 2004 में आजतक ने नटवरलाल के जीवन पर अधारित कई एपिसोड अपने क्राइम शो ‘जुर्म’ में प्रसारित किया था…Next


read more:

सरकारी अफसर बनकर इस बड़े ठग ने बेच दिया था मशहूर एफिल टॉवर

इन्होंने नौकरी छोड़ी, कार बेच दी, लोन लिया सिर्फ इसलिए ताकि भारत स्वच्छ बन सके

चांद पर जमीन खरीदने वाले बड़े-बड़े सितारों को मिला धोखा, बेचने वाला हो गया करोड़पति



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh