Menu
blogid : 7629 postid : 800341

दुनिया भर के शराबी इन अनोखे तरीकों से छलकाते हैं जाम

बड़े-बड़े समारोह में मेहमानों की मेहमाननवाजी के तरीके आपने देखे होंगे लेकिन कभी आपने पूरे रीति-रिवाज के साथ शराब पिलाने की रस्म देखी है? पढ़ने में यह बहुत अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सत्य है कि दुनिया भर में कितने ही देशों में शराब पिलाने के भी रिवाज हैं… आप भी पढ़िये.


इंगलैंड




BBb7LdB




इंगलैंड में ‘टोसटिंग’ नाम की एक मान्यता है जिसके तहत शराब का सेवन करते समय साथ में एक खास तरह की ब्रेड खाई जाती है और यदि कोई ऐसा ना करे तो उसे गलत माना जाता है. वैसे शराब के साथ ब्रेड खाने से एसिडिटी नहीं होती.



फ्रांस



france



यहां के लोग काफी तहजीब से शराब का सेवन करते हैं. यदि वे गुट में बैठे हों और उनके साथ महिलाएं हों तो पहले उन्हें शराब परोसी जाती है. सभी एक दूसरे को शराब परोसते हैं क्योंकि कोई भी खुद लेकर नहीं पी सकता लेकिन शर्त है कि शराब केवल आधा गिलास ही भरी जानी चाहिए.



Read: अब मिक्सर में बनाइए शराब और प्रिंटर में प्रिंट कीजिए बर्गर



इटली



italy



इटली में तो लोग या तो पानी पीते हैं या फिर वाइन, इसके अलावा वो तीसरी किसी भी चीज का सेवन नहीं करते. यहां पर खाने के साथ इन्हें दो चीजों का सेवन किया जाता है.



जर्मनी



germany



जर्मनी की गलियों में शराब को शादी की एक खा रस्म से जोड़ दिया गया है. शादी से ठीक एक रात पहले दुल्हा अपनी होने वाली दुल्हन का अपहरण करता है और उसे एक ‘बार’ में ले जाता है. वहां एक गुट को चुनकर उसे उन्हें मुफ्त में शराब पिलानी पड़ती है. है ना दिलचस्प?



Read: अब शराब से जुड़ गई है नौकरी



चीन



china



चीन में शराब पीने का एक अलग ही तरीका है. यहां गुट में शराब पीते समय गुट के वरिष्ठ लोग अपना शराब का गिलास अपने से छोटे सहयोगियों से ऊंचाई पर रखते हैं. सबसे पहले ली गई ड्रिंक को एक ही बार में खत्म करना होता है और गिलास को सबके सामने मेज पर रखकर यह दिखाना होता है कि शराब पी ली गई है.



स्पेन



spain



जहां इंग्लैंड में ‘टोसटिंग’ रस्म को अच्छा माना जाता है वहीं स्पेन में इसे बुरा माना गया है. यहां शाम की आखिरी ड्रिंक को ‘पेनिउल्टिमा’ कहा जाता है और जीवन की आखिरी ड्रिंक को ‘अल्टिमा’ कहा गया है.



आईसलैंड



iceland



शराब पीने के मामले में आईसलैंड का बड़ा खास अंदाज है. यहां शराब पीने के लिए खासतौर पर काम से 2 दिन की छुट्टी ली जाती है. इतना ही नहीं आईसलैंड में हर वर्ष 1 मार्च ‘बीयर डे’ मनाया जाता है.



ऑस्ट्रेलिया



australia



ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े शहर में शराब का सेवन करते समय जोर-जोर से चिल्लाने का नियम है और यदि कोई ऐसा ना करे तो इस बात को बुरा माना जाता है.



भारत



india


वैसे तो हम सब जानते ही हैं कि किसी भी खुशी व गम के मौके पर किसी भी अंदाज में भारतीय शराब का सेवन करते हैं लेकिन कहा गया है कि भारत में ‘वाइन’ का सदियों पुरान इतिहास है. युगों से भारतीय इसका किसी ना किसी रूप में सेवन करते आ रहे हैं.



Read more:

उस शराब की बोतल से जुड़ी थी हिटलर की किस्मत, अब यह मनहूस बोतल किसके नसीब में होगी यह वक्त बताएगा

पहले शराब पिलाते हैं फिर इलाज करते हैं, क्या यहां मरीजों की मौत की तैयारी पहले ही कर ली जाती है?

चादर नहीं सिगरेट और शराब चढ़ती है इस मजार पर… जानिए क्या रहस्य है इस मजार का

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh