Menu
blogid : 7629 postid : 1303739

कोई तोड़ता है बर्तन, तो कोई पहनता है पीले रंग का अंडरवियर…ऐसे मनाया जाता है यहां नया साल

साल के अंतिम दिनों के आते ही नव-वर्ष के स्वागत की तैयारी शुरू हो जाती है. कुछ लोग परम्परागत ढंग से, तो कुछ पर्सनल पार्टी आयोजित कर नए साल का शुभारम्भ करते हैं. तरीका चाहे जो भी हो, लेकिन नए साल की अच्छी शुरुआत करना सबका एकमात्र मकसद होता है. आइये जानते हैं कुछ देशों के न्यू ईयर वैलकम के अनोखे अंदाज़ के बारे में.


new year


घर के दरवाजे पर क्रोकरी तोडना है यहाँ का चलन

डेनमार्क में नए साल का आरम्भ अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के दरवाजे और दीवारों पर क्रॉकरी फेंककर किया जाता है. कहते हैं, जिसके घर के आगे जितनी अधिक क्रोकरी जमा होती है उसके जीवन में उतना ही गुडलक आता है.


denmark

पीले रंग का अंडरवियर दिला सकता है गुडलक

मैक्सिको में लोग 31 दिसम्बर की रात को पीले रंग का अंडरवियर पहनकर नए साल  का स्वागत करते हैं. अपने जीवनसाथी की तलाश वाले लोग गुलाबी या लाल रंग का अंडरवियर पहन अपने भावों को दर्शाते हैं. ऐसा माना जाता है कि इन रंगों के अनुसार उनकी इच्छा नए साल में जरूर पूरी होगी. तो आप भी निश्चित कर लीजिये आप कौन सा रंग पहनकर नए साल का स्वागत करेंगे.


under

सूटकेस में छिपा है विदेशी यात्राओं का राज

अगर आप घूमने के बहुत शौकीन हैं और आपको चाहकर ऐसा मौका नहीं मिल पा रहा, तो न्यू ईयर की शाम को सूटकेस लेकर अपने पड़ोस में घूमने से आपकी मन की मुराद पूरी हो सकती है. कोल्मबिया में लोग न्यू ईयर का स्वागत सूटकेस के साथ घूमते हुए करते हैं ताकि आने वाले साल में उनकी भ्रमण इच्छा पूरी हो सके फिर चाहे सूटकेस खाली ही क्यों न हो.


Young man walking along street with old suitcase, retro tinted


10 लाख लोग इस लड़की की बर्थडे पार्टी में आना चाहते हैं, कौन है यह लड़की?


गुडलक वाला सिक्का

ग्रीस के लोग नए साल के स्वागत में केक काटते हैं, जिसको पकाते समय एक सिक्का भी डाला जाता ,फिर इसको काटकर सभी लोगों में बाँटा जाता है, जिसके हिस्से में सिक्के वाला टुकड़ा आता है उसको लकी माना जाता है और इसमें निकले सिक्के को आने वाले साल का गुडलक का प्रतीक.


coins

गोलाकार वस्तुएँ बना सकती हैं अमीर

फिलीपींस में नए साल पर यहाँ के लोग खाने पीने में गोल आकर की चीज़ों को प्राथमिकता देते हैं, यहाँ तक कि कपड़े भी वही पहने जाते हैं जिन पर कोई गोल आकृति बनी हो. फिलीपींस निवासियों के अनुसार गोल आकृति पैसे की प्रतीक है, और आने वाले साल में ढेर सारा धन एकत्र करना ही इस परम्परा का प्रयोजन है.


Philippines


अनार के दानों से होंगे दिन सुहाने

टर्की में अनार को जोर लगाकर घर की बालकनी से नीचे गली में  फेंका जाता है, जिसके अनार से जितने अधिक दाने बहार आते हैं, आने वाला साल भी उतनी अधिक खुशियाँ लेकर आता है .तो ये हैं विदेशों की न्यू ईयर के स्वागत की कुछ परम्परायें, जिनमें से किसी एक को अपनाकर आप भी नए साल की एक रोमांचकारी शुरुआत कर सकते हैं..Next


Read More:

इतिहास का सबसे निर्दयी राजा, 4 पत्नियों और 500 रखैलों से हैं इसकी 1,171 संताने

24 साल से अपनी कब्र तैयार करके बैठा है दुनिया का सबसे बुजुर्ग आदमी, पर नहीं आ रही मौत

ज्वालामुखी की राख के नीचे बसा है पूरा मंदिर, वर्षों तक किसी इंसान ने इसके परिसर में नहीं रखा पैर

इतिहास का सबसे निर्दयी राजा, 4 पत्नियों और 500 रखैलों से हैं इसकी 1,171 संताने
24 साल से अपनी कब्र तैयार करके बैठा है दुनिया का सबसे बुजुर्ग आदमी, पर नहीं आ रही मौत
ज्वालामुखी की राख के नीचे बसा है पूरा मंदिर, वर्षों तक किसी इंसान ने इसके परिसर में नहीं रखा पैर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh