Menu
blogid : 7629 postid : 1296619

पैसों के लिए दूसरों के झूठे बर्तन धोते थे चार्ली, ऐसे बनें कॉमेडी के किंग

एक वक्त था जब लोगों के चेहरे पर हंसी लाने के लिए चार्ली चैप्लिन का नाम काफी था. बिना कुछ बोले करोड़ों लोगों को चार्ली ने खुशी बांटी है. ये वो शख्स था जो रोते हुए आदमी को भी हंसने पर मजबूर कर देता था. लेकिन इस हंसी के पीछे एक ऐसी कहानी है, जो किसी को भी दुखी कर सकती है. उनकी खुद की जिंदगी बेहद दुख और गरीबी में गुजरी. आइये जानते हैं विभिन्न संघर्षों का सामना करते हुए चार्ली चैप्लिन कैसे बने कॉमेडी के सरताज?


cover


पिता गाते थे गाना

चार्ली चैप्लिन का जन्म 16 अप्रैल 1889 को लंदन में हुआ था. उनकी मां का नाम हैना चैप्लिन और पिता का नाम चार्ल्स स्पेंसर चैप्लिन था. चार्ली के पिता एक म्युजिक हॉल में गाना गाते थे और अभिनय करते थे. चैप्लिन परिवार के आय का यही एक जरिया था. लेकिन उनके पिता को शराब की ऐसी लत लगी कि पूरा घर तबाह हो गया.


charileo02


तीन साल में अलग हुए माता-पिता

दरअसल चार्ली का परिवार बेहद गरीब था, ऐसे में उनके घर में पैसों को लेकर अक्सर तनाव रहता था. चार्ली जब तीन साल के थे तभी उनके माता-पिता अलग हो गए. गरीबी और बदहाली में चार्ली को अपने भाई के साथ अनाथ आश्रम में रहना पड़ा. उस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना किया. कहा जाता है कि पैसों के लिए वह दूसरों के झूठे बर्तन धोया करते थे.


chrlie00



महज 5 साल में गाया गाना

चार्ली के घर में उनेक पिता के बाद उनकी मां ने पूरा घर का जिम्मा उठाया. चार्ली ने अपनी बॉयोग्राफी में लिखा था कि, “मेरी मां हैना स्टेज पर गाना गा रही थी और अचानक उनकी आवाज बंद हो गई, दर्शक जोर-जोर से चिल्लाने लगे, ऐसे में शो के मैनैजर ने एक 5 साल के बच्चे को स्टेज पर भेज दिया और वो कोई और नहीं मैं था. थोड़ी देर मेरी आवाज नहीं निकली, लेकिन बड़ी मुश्किल से जब मैने गाया तो वहां मौजूद दर्शक मेरी आवाज सुनकर खुश हुए.”



4931698



सड़कों पर करते थे डांस

चार्ली के घर के हालात अच्छे नहीं थे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खुद ही निकल पड़े अपने पैरों पर खेड़ होने के लिए. लंदन की सड़कों पर उस वक्त ‘लंकाशायर लैंड्स’ नाम का एक डांस ग्रुप हुआ करता था जिसमें छोटे बच्चे भी होते थे. चार्ली ने वहां जाना शुरू किया, हालांकि उनका डांस इतना प्रभावशाली नहीं था कि लोग उनपर पैसे लुटाएं.



Chaplin_


Read: फिल्म ने कमाए 1455 करोड़ रुपये, लेकिन इसका एक्टर दुकान में बेच रहा है मोबाइल


सड़को पर बेचते थे गुलदस्ते

जैसे जैसे वक्त बढ़ता गया चार्ली के लिए मुश्किले बढ़ती गई उनके पास रहने और खाने की जगह नहीं थी, ऐसे में उन्होंने गुजारा करने के लिए गुलदस्ते बनाना शुरू किया और उसे शराबखानों के बाहर बेचा करते थे. साथ ही वेटर का भी काम करते थे, ताकि वो अपने खाने का जुगाड़ कर सकें.


charlie-


एक्टर बनने के लिए रटते थे स्क्रिप्ट

स्क्रिप्ट रट डाली थी.


cc

शरलॉक होम्स ने बनाया मशहूर

स्टेज पर जब चार्ली बतौर एक्टर उतरे तो शायद उन्हें भी नहीं पता था कि उनका एक किरदार उन्हें कितना मशहूर बनाने वाला है. ‘शरलॉक होम्स’ में एक्टिंग करके चार्ली सबके दिलों पर छा गए. कहा जाता है कि चार्ली अपनी ज्यादातर फिल्मों में ट्रैप नाम का किरदार का चित्रण करते थे, जो चार्ली का अपना ही अतीत था.



1913 में हुए मशहूर

चार्ली को मोशन पिक्चर की तरफ से एक कॉन्ट्रेक्ट मिला और 1913 में चार्ली कैमरे पर पहली बार अभिनय करते हुए नजर आए. उस दौरन चार्ली को 150 डॉलर हफ्ते के मिलते थे, लेकिन उनकी सफलता ने उन्हें बेहद मशहूर कर दिया. वो इतने मशहूर हो गए थे कि उसी साल उन्होंने 12 कॉमेडी फिल्में साइन की थी.


_CHAPLIN_0



क्रिसमस के दिन दुनिया को कह अलविदा

चार्ली को जीवन में अनेक पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया था. चार्ली की मृत्यु के दो दशक बाद भी चार्ली अधिकतर लोगों के लिए पसंदीदा हीरो थे. 25 दिसंबर 1977 को क्रिसमस के दिन दुनिया को हंसाने वाला यह शख्स सबको छोड़कर चला गया…Next



Read More:

40 साल राज करने वाली इस राजकुमारी को 2 बार हुआ प्यार, सगे भाई से करवा दी गई शादी…भयानक थी मौत

कभी अखबार बेचकर चलाते थे घर, अब है करोड़ों का बिजनेस

राष्ट्रपति को मारने के लिए रची गई 638 बार साजिश, फिर भी मौत को दे गए मात


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh