Menu
blogid : 7629 postid : 1140574

यहां के रोमांच का मजा लेने के लिए दूर-दूर से आते हैं लोग

इस तस्वीर को देखने के बाद कहीं आप यह तो नहीं सोच रहे हैं कि हवाई जहाज की तरह पानी का यह जहाज भी आसमान की सैर कराएगा. वैसे आपकी गलती नहीं है. इसकी बनावट ही ऐसी है जिसे देखने के बाद कोई भी कहेगा कि समुद्र से इतनी ऊंचाई पर यह जहाज कैसे पहुंचा.


SunCruise



दरअसल यह साउथ कोरिया का बेहद लोकप्रिय रिसॉर्ट है. इसका नाम सन क्रूज़ रिसॉर्ट एंड याच है. इसे देखने के लिए यहां सैकड़ों पर्यटक आते रहते हैं. इस रिसॉर्ट को क्रूज जहाज की थीम पर बनाया गया है. यह अनोखा होटल 165 मीटर लंबा और 45 मीटर ऊंचा है.

Sun Cruise


दिखने में यह भव्य होटल समुद्री बीच के पास बना है. एक बड़ी चट्टान के शीर्ष पर निर्मित इस होटल को देश के सबसे आकर्षित और प्रसिद्ध जगह पर बनाया गया है. इस होटल में बेडरूम और अपार्टमेंट के साथ कुल 211 कमरे हैं. इसमें छह फंक्शन रूम है. इसके ऊपर वाले फ्लोर पर एक बार भी बना हुआ है.



व्यंजन में यहां कोरियाई और यूरोपीयन फूड को ज्यादा पसंद किया जाता है. इस होटल में आमोद-प्रमोद की भी सुविधा है तथा होटल में ठहरने वाले पर्यटक गोल्फ और बॉलीबॉल का मजा ले सकते हैं…Next

Read more:

घर में घुसते जहाज का क्या है धन से संबंध?

विदेश जाने की इच्छा रखने वाले भक्त इस गुरूद्वारे में चढ़ाते हैं हवाई जहाज

वैज्ञानिकों का मानना है, पेशेवर पायलटों को पछाड़ कर अब कुत्ते उड़ाएंगे हवाई जहाज!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh