Menu
blogid : 7629 postid : 1145110

मिट्टी की चद्दर ओढ़ ये क्या कर रहे हैं लोग

जापान एक ऐसा देश जो अपनी नयी सोच और अद्भुत अविष्कारों के दम पर दुनिया भर में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. स्वास्थ से लेकर तकनीकी क्षेत्र  तक, जापानी लोग अपने योगदान के लिए विश्वविख्यात हैं. इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए जापानियों ने स्पा का एक नायब तरीका खोज निकाला है. सैंड बाथिंग जापानियों का एक नवीनतम अविष्कार, जो क्यूशू में आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का कारण बना हुआ है. क्यूशू, जापान का तीसरा सबसे बड़ा आइलैंड, यहाँ की सबट्रॉपिकल जलवायु और ज्वालामुखी से निकलने वाला पानी स्पा के लिए महत्वपूर्ण है.


spa3



Read : रहस्यमयी है यह नदी, 100 डिग्री तक है इसका तापमान

साथ ही यहाँ की  हॉट स्प्रिंग- बाथ भी काफी पॉपुलर हो रही है जिसको ओन्सेन कहते हैं. स्पा वाले स्थान पर काफी बड़े-बड़े सैंड से भरे बॉक्स होते हैं, जिनको प्राकर्तिक झरनों के हॉट वाटर से पूरी तरह गीला किया जाता है और जब स्टीम निकलने लगती है, अतिरिक्त गरम पानी को निकाल दिया जाता है. सैंड स्पा के इच्छुक  लोगों  को  इस ज्वालामुखी की मिट्टी वाले बॉक्स में लिटाया जाता है, फिर ऊपर से गर्दन तक  मिट्टी डालकर 30 मिनट के लिए दबा दिया जाता है. सैंड बाथ लेने वाले लोग मिट्टी के ठंडा होने तक इसके अंदर दबे रहते हैं. जिन लोगों ने यह प्रक्रिया अपनायी उनको शान्ति और आराम की अनुभूति हुई जो उनकी स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हुई.

spa1

1 करोड़ 80 लाख रुपए में भी कोई डॉक्टर नहीं चाहता इस जगह पर काम करना

शरीर पर चिपकी मिट्टी को हटाने के लिए बाथरूमों का भी इंतजाम होता है. टिकट के साथ ‘रोब’ नाम की पोशाक भी साथ में उपलब्ध करायी जाती है, जिसको पहनकर ज्यादा हीट से बचने में मदद करती है. बी रोल्ट  ने ‘टेलीग्राफ’ में लिखा है कि “मैंने मिट्टी को धकेला और पूरे आनंद के साथ इसमें बैठ गया, मैंने अपनी बॉडी में हल्कापन महसूस किया. मैंने बिना नींद में जकड़े खुद को रिलैक्स से  ज्यादा रिचार्ज फील किया.” सैंड स्पा स्किन के साथ-साथ डायबिटीज, एनीमिया, अस्थमा और बांझपन जैसे रोगों के लिए भी अच्छी है. इसकी मदद से वजन भी कम किया जा सकता है. रोचक बात यह है कि, सैंड बाथ का यह कांसेप्ट जानवरों की मिट्टी में बैठने की क्रिया से प्रेरित है…Next

Read more

किससे बचने के लिए यहां ऐसे बाहर निकलते हैं लोग

8 बार किया जा चुका है यात्रियों से भरे इन भारतीय विमानों को हाईजैक, ये हैं घटनाओं की हैरान कर देने वाली कहानियां

यहां तैनात सैनिकों पर रोज 5 करोड़ खर्च करती है भारत सरकार

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh