Menu
blogid : 7629 postid : 1184388

हमेशा सच नहीं होता ‘आंखो देखी’, देखिए ये 10 जबरदस्त उदाहरण

कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी ‘आंखो देखी’. जिसमे बाउजी का किरदार निभाने वाले संजय मिश्रा कहा करते हैं कि वे सिर्फ उसी चीज पर यकीन कर सकते हैं जो उन्होंने खुद अपनी आंखों से देखी हो. लेकिन क्या आंखो देखी हमेशा सच होती है? पर सच यह है कि आपकी आंखे भी आपको धोखा दे सकती हैं. उन लोगों की आंखे भी जिनकी डॉक्टरी जांच में आंखे 6/6 से पास हुईं हैं. इस वीडियो में 10 ऐसे मजेदार दृष्टिभ्रम या Optical Illusion है जिसे देख आप भी कहेंगे कि दुनिया में सब मोह माया है. पर हम आपको बताते हैं कि यह मोह माया नहीं विज्ञान है.  आप खुद देखिए इस वीडियो को और समझिए कि आखिर इन दृष्टिभ्रम के पीछे क्या विज्ञान काम कर रहा है. लेकिन वीडियो देखने से पहले यह जान लें कि दृष्टिभ्रम आखिर होता क्या है.
optical illusion या Visual illusion वह अवस्था होती है जब अाप का मस्तिष्क आपके आंखों द्वारा भैजी गई किसी वस्तु के चित्र को उसके वास्तविक स्वरूप से अलग देखता है. यह विभ्रमता वस्तु के आकार, स्थिति, गति, रंग आदि को लेकर हो सकती है.
दृष्टिभ्रम मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं- फिजियोलॉजिकल दृष्टिभ्रम, कॉगनिटिव दृष्टिभ्रम और पैथॉलोजिकल दृष्टिभ्रम।
दृष्टिभ्रम के उदाहरण -गर्मी के दिनों में तपती सड़क पर कभी-कभी आपको पानी नजर आता है जबकि वहां पानी मौजूद नहीं होता. पानी से भरी शीशे के ग्लास में अगर चम्मच डाला जाया तो वह बाहर से टेढ़ा नजर आता है. अपने स्कूल के दिनों में आपने भी ऐसे खूब प्रयोग किए होंगे. क्या आपको अभी भी याद है कि उन illusion के पीछे क्या विज्ञान होता है. इस वीडियो में 10 ऐसे मजेदार illusions हैं जो आपको स्कूल के दिनों की फिजिक्स की किताब खोलने पर मजबूर कर सकती है, अगर आपका मस्तिष्क वैज्ञानिक तरीके से सोचता है तो.

कुछ साल पहले एक फिल्म आई थी ‘आंखो देखी’. जिसमे बाउजी का किरदार निभाने वाले संजय मिश्रा कहा करते हैं कि वे सिर्फ उसी चीज पर यकीन कर सकते हैं जो उन्होंने खुद अपनी आंखों से देखी हो. लेकिन क्या आंखो देखी हमेशा सच होती है? पर सच यह है कि आपकी आंखे भी आपको धोखा दे सकती हैं. उन लोगों की आंखे भी जिनकी डॉक्टरी जांच में आंखे 6/6 से पास हुईं हैं. इस वीडियो में 10 ऐसे मजेदार दृष्टिभ्रम या Optical Illusion है जिसे देख आप भी कहेंगे कि दुनिया में सब मोह माया है. पर हम आपको बताते हैं कि यह मोह माया नहीं विज्ञान है.  आप खुद देखिए इस वीडियो को और समझिए कि आखिर इन दृष्टिभ्रम के पीछे क्या विज्ञान काम कर रहा है. लेकिन वीडियो देखने से पहले यह जान लें कि दृष्टिभ्रम आखिर होता क्या है.


illusion



optical illusion या Visual illusion वह अवस्था होती है जब अाप का मस्तिष्क आपके आंखों द्वारा भैजी गई किसी वस्तु के चित्र को उसके वास्तविक स्वरूप से अलग देखता है. यह विभ्रमता वस्तु के आकार, स्थिति, गति, रंग आदि को लेकर हो सकती है.

दृष्टिभ्रम मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं- फिजियोलॉजिकल दृष्टिभ्रम, कॉगनिटिव दृष्टिभ्रम और पैथॉलोजिकल दृष्टिभ्रम.



दृष्टिभ्रम के उदाहरण -गर्मी के दिनों में तपती सड़क पर कभी-कभी आपको पानी नजर आता है जबकि वहां पानी मौजूद नहीं होता. पानी से भरी शीशे के ग्लास में अगर चम्मच डाला जाया तो वह बाहर से टेढ़ा नजर आता है. अपने स्कूल के दिनों में आपने भी ऐसे खूब प्रयोग किए होंगे. क्या आपको अभी भी याद है कि उन illusion के पीछे क्या विज्ञान होता है. इस वीडियो में 10 ऐसे मजेदार illusions हैं जो आपको स्कूल के दिनों की फिजिक्स की किताब खोलने पर मजबूर कर सकती है, अगर आपका मस्तिष्क वैज्ञानिक तरीके से सोचता है तो…Next

Read more

मामूली नहीं है यह सिक्का, आज कीमत है डेढ़ लाख

इस फांउटेन में हर साल फेंके जाते हैं 7 करोड़ से ज्यादा रकम के सिक्के

कमाल कर दिया भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh