Menu
blogid : 7629 postid : 1135432

इस जगह पर ‘पैसों का पेड़’ देखते ही लोगों ने कर डाली ऐसी हरकत

‘जरा देखभाल के खर्च किया करो, पैसे पेड़ पर नहीं उगा करते’. आपने भी बचपन में या फिर अभी भी अपने माता-पिता के पैसों के खर्चे को लेकर ऐसे ही ताने जरूर सुने होंगे. ऐसा होना लाजिमी भी है क्योंकि पैसे बड़ी मेहनत से जो आते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि ऑस्ट्रेलिया में अभी हाल ही में ऐसा पेड़ देखा गया जिसे देखते ही वहां के लोगों ने पैसे लूटना शुरू कर दिया तो आप क्या कहेंगे.

money tree

यात्रियों को धक्का दीजिए और पैसे कमाइए

लेकिन जरा रूकिए, ये पेड़ कोई प्राकृतिक रूप से उगा हुआ पेड़ नहीं था बल्कि ऑस्ट्रेलिया के एक ऑनलाइन बैंक रोबो डायरेक्ट ने, लोगों की प्रतिक्रिया देखने के लिए एक पेड़ पर कुछ नोट बांध दिए थे. जो दूर से नोटों वाले पेड़ की तरह दिखाई दे रहा था. पहले तो वहां से गुरजने वाले करीब 100 लोगों ने पैसों के पेड़ को अनदेखा किया.

money-on-trees2

क्या होगा अगर ग्रीस की तरह भारत में पैसे देना बंद कर दे बैंकों के एटीएम?


उनके हाव-भाव देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो पहले से जानते थे कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है या ये नकली नोट हैं. लेकिन कुछ समय बाद नोटों से लदे इस पेड़ की खबर आसपास के इलाके में फैल गई. इसके बाद तो वहां लोगों का, तांता लग गया और लोग पैसे लूटने के लिए होड़ मचाने लगे.

money-on-trees4

कुछ लोग तो लपक- लपककर अपने छाते और दूसरे सामान से नोट उतारने की कोशिश करने लगे. मजे की बात ये है कि वहां पर बैंककर्मी छुपे हुए कैमरों के साथ मौजूद थे, वो लोगों की इन रोचक हरकतों को कैमरे में कैद कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया को सबसे खर्चालू देशों में से एक माना जाता है. यहां के लोग शानदार जीवनशैली जीने के लिए मशहूर हैं. ऐसे में इतना पैसा देखकर किसी के मुंह में भी पानी आ सकता है…Next

Read more

पैसा पाने के लिए खुद को ही कैंसर पीड़ित घोषित कर दिया और चल पड़ी फेसबुक पर लोगों से मदद मांगने

इस डेटिंग वेबसाइट से छात्राओं ने निकाला पैसे कमाने का अनोखा तरीका

इस राजशाही अंदाज में की गई शादी में दूल्हा-दुल्हन को मिले इतने पैसे, गहनें और गिफ्ट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh